Jharkhand Corona: देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। झारखंड की राजधानी रांची में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज RIMS के 5 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के 52 छात्र भी संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच राज्य में एक दिन में 1057 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं।
Jharkhand Corona: आज सीएम ले सकते हैं बड़ा फैसला
राज्य के कई विभागों की तरफ से सरकार को पाबंदिया लगाने के सुझाव दिए गए हैं। आज आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन पाबंदियों को बढ़ाने पर फैसला ले सकते हैं। सुझाव के बाद झारखण्ड में अब नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी चल रही है। जानकारी के अनुसार स्कूल- कॉलेज, कोचिंग, को बंद करने का सरकार फैसला ले सकती है।
आज से दी जा रही है 15-18 साल के किशोरों को कोरोना वैक्सीन
देश में कोरोना और Omicron के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आज से 15 से 18 तक के किशोरों को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत की गयी है। पहले दिन के लिए 6.35 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 15-18 साल तक बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र और अलग लाइन बनाने की सलाह दी है।
संबंधित खबरें:
- COVID Vaccine का टीका ले चुके लोगों के लिए सरकार ने जारी किया Universal Pass Cum Certificate, ऐसे करें Download
- Bulli Bai App को लोग इस तरह कर रहे है Download, सरकार ने किया प्रतिबंधित
- Bulli Bai Controversy को लेकर केंद्र पर भड़के Imran Pratapgarhi, बोले- मोदी जी मुस्लिम बहनों के चरित्र हनन पर चुप क्यों हैं