PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज कानपुर में हैं। यहां वो सबसे पहले आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने छात्रों को डिग्री व पदक प्रदान किए। प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि “आपने जब IIT कानपुर में प्रवेश लिया था और अब जब आप यहां से निकल रहे हैं, तब और अब में, आप अपने में बहुत बड़ा परिवर्तन महसूस कर रहे होंगे।” इसके बाद आईआईटी स्टेशन से प्रधानमंत्री मेट्रो ट्रेन में बैठकर गीतानगर तक आए। यहां से सड़क मार्ग से चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भी गए।
PM Modi: 350 करोड़ की लागत से बने पेट्रोलियम टर्मिनल का करेंगे लोकार्पण
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री तय कार्यक्रम के अनुसार, हेलिकॉप्टर से जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे। पीएम निरालानगर रेलवे मैदान से ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वहीं 11,076 करोड़ रुपये लागत से बनने वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले फेज में आईआईटी से मोतीझील के बीच तैयार रूट पर ही मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री यहां 350 करोड़ की लागत से बने पेट्रोलियम टर्मिनल का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे।
PM Modi: 25 लाभार्थियों से करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरालानगर रेलवे मैदान पर जनसभा के दौरान 25 लाभार्थियों से खुद बात करेंगे। इसके लिए अलग से 10 मिनट का समय निर्धारित है। बता दें कि पीएम मंच पर पहुंचने से पहले ही इनसे मिलेंगे। कानपुर जिला प्रशासन की ओर से 25 लाभार्थियों को चिह्नित कर लिया है। बता दें कि इनसे मोदी योजनाओं के बारे में बातचीत करेंगे।
PM Modi: मोदी की जनसभा में आएंगे 91 हजार लाभार्थी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में कई योजनाओं के कुल 91 हजार लाभार्थी आने की संभावना है। इनमें 68 हजार लाभार्थी कानपुर के तो 23 हजार लाभार्थी, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया और फतेहपुर के हैं। सभी को लाने की जिम्मेदारी 170 जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपी गई है। कानपुर जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को लाने के लिए 1,235 बसों को भी लगाया है। वहीं दूसरे चार जिलों से लाभार्थियों को लाने के लिए 460 बसों को लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: