Ashes Series के पांच मैचों की सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच के लिए England ने Australia के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर को खेला जाएगा। मेहमान टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने रोरी बर्न्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली पोप और क्रिस वोक्स को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह मेलबर्न टेस्ट के लिए जॉनी बेयरस्टो, जैक क्रॉली, जैक लीच और मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
Ashes Series में इंग्लैंड 2-0 से पीछे
ऑस्ट्रेलिया ने अबतक खेले गए दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था। उसके बाद एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रनों से हराया। दो मुकाबले हारने के बाद इंग्लैंड की टीम सीरीज में पिछड़ गई है। अगर यह सीरीज में इंग्लैंड को बने रहना है तो तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करना जरूरी है। तब ही इंग्लैंड सीरीज में वापसी कर पाएगी।
मेलबर्न टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इंलेवन
हसीब हमीद, जैक क्रॉली, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, ओली रोबिन्सन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
Ashes Series के तीसरे मैच के लिए Australia ने प्लेइंग इलेवन का किया एलान, टीम में हुए 2 बड़े बदलाव