Year Ender 2021: साल 2021 का ये अंतिम महीना चल रहा हैं इस साल सैकड़ों गानें यूट्यूब (Youtube) पर रिलीज हुए हैं। ऐसे में इस साल के टॉप गानों को चुनना एक चुनौती वाला काम हो सकता हैं। लेकिन आप परेशान न हों यहां हम आपके लिए यूट्यूब की सर्वश्रेष्ठ गानों की एक लिस्ट लेके आये है जो 2021 में हिट हुई है। तो आइए देखते है लिस्ट
#1. लूट गए Loot Gaye
तनिष्क बागची द्वारा रचित यह एक रोमांटिक गाना हैं जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है और जुबिन नौटियाल ने गाया हैं। इस गाने में इमरान हाशमी हैं यह इस साल का यूट्यूब में नंबर वन गाना रहा हैं। वीडियो का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है।
#2. कुँवारे में गंगा नहईले बानी Bhojpuri Song
इसी तरह दूसरे नंबर पर भोजपुरी गाना कुँवारे में गंगा नहईले बानी टॉप पर रहा इसे Ankush Raja ,Shilpi Raj के गाया हैं।
#3. पानी पानी हो गई हैं
बादशाह की “पानी पानी” इस साल तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं इस गानें में आस्था गिल बादशाह और जैकलीन फर्नांडीज ने अभिनय किया।
#4. Baarish Ki Jaaye
यह गाना इस साल टॉप 4 पर बना हुआ हैं #Barishkijaaye गानें में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा आप सभी को सपनों की दुनिया में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह गाना सच्ची कहानी पर आधारित है।
#5. Saiyaan Ji
टी-सीरीज़ द्वरा प्रस्तुत “सइयां जी” गाना इस साल 5 वे नंबर पर बना हुआ हैं। इस गाने में यो यो हनी सिंह और नुसरत भरुचा हैं गाने के बोल यो यो हनी सिंह, लिल गोलू, होमी दिल्लीवाला द्वारा लिखे गए हैं और वीडियो का निर्देशन मिहिर गुलाटी ने किया है।
#6. सारंगा दरिया गाना
यह एक तेलुगु गाना हैं। जिसमें नागा चैतन्य साई पल्लवी शेखर कम्मुला हैं।
#7. नदी बिचे नईया डोले Bhojpuri Song
नदी बिचे नईया डोले सांतवे नंबर पर हैं Song Singer :- Shilpi Raj Lyrics :- Vijay Chauhan Music :- Arya Sharma ने दिए हैं।
#8. Baarish Ban Jaana
बारिश बन जाना इस साल बहुत चर्चे में रहा हैं। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया हैं गाने में हिना खान और शहीर शेख हैं।
#9. Dhee ft. Arivu
इस गाने के Artist: Dhee ft. Arivu Producer: Santhosh Narayanan Director: Amith Krishnan (Studio MOCA) Produced by: maajja हैं।
#10. Raataan Lambiyan
इस गानें को जुबिन नौटियाल और असीस कौर ने गाया हैं यह इस साल का टॉप 10 गाना हैं।
यह भी पढ़ें: Bollywood Movies 2021: बॉलीवुड की वो फिल्में जो इस साल Box Office पर रही हैं हिट, देखें लिस्ट
Katrina Kaif-Akshay Kumar स्टारर फिल्म ‘Sooryavanshi’ अब Netflix पर