Mahaparinirvan Diwas 2021:भारत के संविधान निर्माता Babasaheb Dr B.R. Ambedkar की पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। बाबा साहेब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट किया, ”भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर श्रद्धांजलि।”
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबासाहेब डॉ बी.आर. अम्बेडकर को याद करते हुए नई दिल्ली के संसद भवन लॉन में श्रद्धांजलि दी।
गृह मंत्री ने भी बाबा साहब को याद किया
गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब को याद करते हुए लिखा, ”भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने भारत को एक ऐसा प्रगतिशील व सर्वसमावेशी संविधान दिया जिसने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ देश के हर नागरिक को अपना जीवन संवार कर देश के विकास में भागीदार बनने की प्रेरणा दी। उनके विचार व आदर्श सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे।”
भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर लिखा, ”आज बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस है। जब देश में बढ़ता हुआ सामाजिक अन्याय, हिंसा और भेदभाव देखता हूँ तो सोचता हूँ कि अभी बहुत काम बाक़ी है- बाबा साहेब का सपना अब भी दूर है। लेकिन हम वहाँ तक ज़रूर पहुँचेंगे। उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।”
यह भी पढ़ें: Wasim Rizvi ने इस्लाम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म, Yeti Narasimhanand Giri Maharaj ने ग्रहण करवाया सनातन धर्म