Madhya Pradesh: BJP MLA ने ICU में जिस Patient के साथ खिंचवाई फोटो उसकी हुई मौत, कांग्रेस की मांग केस दर्ज हो

0
368
Krishna Gaur

Madhya Pradesh: कर्ज के कारण जहर खाने वाले एक व्‍यक्ति की मौत पर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है और इस मामले को लेकर भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर (Krishna Gaur) और बीजेपी नेताओं पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने लिखा, ”क़र्ज़ के कारण ज़हर खाने वाले जिस बेसुध व्यक्ति को कल अस्पताल के ICU में चेक देते हुए विधायक कृष्णा गौर व उनके समर्थकों ने जो फ़ोटो सेशन किया था, उसकी भी आज मृत्यु हो गयी। ICU प्रोटोकाल का उल्लंघन होने पर ज़िम्मेदार डॉक्टर्स, अस्पताल प्रबंधन, भाजपा नेताओ पर तत्काल प्रकरण दर्ज हो।”

बता दें कि शनिवार को मृतक जब अस्पताल में भर्ती था तब बीेजेपी विधायक उसे ICU में चेक देने पहुंची थी और उसके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई थी। जिसके बाद उन्‍हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और कई लोगों ने इसे बेहद ही शर्मनाक और निंदनीय बताया था।

कर्ज में डूबे परिवार ने एक साथ जहर पिया था

भोपाल में कर्ज से परेशान एक मैकेनिक ने अपनी दो बेटियों, पत्नी और मां के साथ जहर पी लिया था। इस मामले में मैकेनिक, उसकी दो बेटियों और मां की मौत हो चुकी है। आत्महत्या की कोशिश करने के बाद पुलिस को इन लोगों के घर से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें आत्महत्या के लिए 2 महिलाओं को जिम्‍मेदार बताया गया।

बताया जा रहा है कि परिवार ने 2% की ब्याज दर से तीन लाख 72 हजार रुपये का कर्ज लिया था। जिनमें से उन्होंने 80 हजार रुपये चुका दिए थे लेकिन कर्जदार द्वारा हर हफ्ते 10 हजार रुपये के ब्‍याज की मांग की गई और यहां तक की वह लोग परिवार को डरा-धमका रहे थे और मैकेनिक की दोनों बेटियों का रेप करने की भी धमकी दी थी। इन लोगों से परेशान होकर अंत में परिवार ने आत्महत्या का कदम उठाया।

Madhya Pradesh: सीएम Shivraj Singh Chouhan ने मिंटो हॉल का नाम Kushabhau Thackeray रखने का ऐलान किया, राजनीतिक हलकों में हो रहा है विरोध

Madhya Pradesh के मंत्री बोले- ठाकुर-ठकार अपनी महिलाओं को कोठड़ी में बंद रखते हैं, उन्हें पकड़-पकड़कर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here