India और New Zealand के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम लड़खड़ा गई। टीम के मुुख्य बल्लेबाज फिर एक बार फ्लॉप रहे। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बल्ले फिर एक बार रन नहीं निकले। पुजारा (22) रन बनाकर जेमीसन की गेंद पर विकेटकीपर ब्लंडेल को अपना कैच दे बैठे। पिछली 40 पारियों से पुजारा ने शतक नहीं लगाया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक 3 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था।
वहीं, एजाज पटेल ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) को आउट किया। इस साल रहाणे ने 12 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 411 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 19.57 का रहा है। उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। उनके बल्ले से 2021 में सिर्फ 2 अर्धशतक निकले हैं।
दोनों अनुभवी बल्लेबाजों के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर इन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।