India और New Zealand के बीच कानपुर में खेले जा रहे मुकाबले में तीसरे दिन KS Bharat भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई दे रहें है। के एस भरत ने भारत के लिए शानदार कीपिंग की है। के एस भरत को विकेटकीपिंग करते देखकर सब हैरान है। सबके मन में यही सवाल है कि आखिर क्यों के एस भरत कीपिंग कर रहे हैं, जबकि वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं थे।
ऋद्धिमान साहा ने दूसरे दिन 55 ओवर फील्डिंग की थी। हालांकि तीसरे दिन की शुरूआत से ही के एस भरत कीपिंग करते हुए देखे गए। साहा मैदान में नहीं दिखे। वहीं बीसीसीआई ने ट्वीट करके बताया कि आखिर क्यों साहा इस मैच में कीपिंग नहीं कर रहे हैं और उनकी जगह के एस भरत क्यों ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा “ऋद्धिमान साहा पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उन्हें गर्दन में थोड़ी शिकायत है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और उनके प्रोग्रेस को मॉनिटर कर रही है। के एस भरत उनकी अनुपस्थिति में कीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।”