Chhattisgarh बना स्वच्छतम राज्य, Kumar Vishvas ने दी इंदौर को बधाई, कहा- जो सफ़ाई आपने प्रारम्भ की है उसे अनवरत रखें

0
405

Chhattisgarh को स्वच्छतम राज्य होने का अवार्ड मिला है। राज्य को यह सम्मान तीसरी बार मिला है। मुख्यमंत्री(Chief Minister) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राष्ट्रपति (President) के हाथों यह सम्मान प्राप्त किया है। उन्होंने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है कि बापू कहते थे, “स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए.”छत्तीसगढ़वासियों की यही आदत हमें लगातार तीसरी बार स्वच्छतम राज्य बनाती है।

उनके ट्वीट पर कुमार विश्वास ने लिखा है कि दाऊ ! स्वच्छता-अभियान में छत्तीसगढ़ महतारी को प्रथम पद पर बैठाने पर छत्तीसगढ़ की जनता को और इंदौर के सर्वाधिक स्वच्छ नगर के रूप में पुनर्भिषिक्त होने पर सभी इंदौरी भिया लोगों को साफ़ दिल से बधाई। जो सफ़ाई आपने प्रारम्भ की है उसे अनवरत रखें।

स्वच्छ सर्वेक्षण क्‍या है?

गौरतलब है कि भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा हर साल देश के समस्त शहरों एवं राज्यों के मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है। इसमें विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आंकलन किया जाता है। मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक पद्धति से निपटान, खुले में शौच से मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर आदि का थर्ड पार्टी के माध्यम से आंकलन करते हुए नागरिकों के फीडबैक को भी इसमें शामिल किया जाता है। इसी आधार पर राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है।

Chhattisgarh लगातार तीसरी बार बना स्वच्छता में Number 1, जानें सफलता के पीछे की कहानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here