Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में Karnataka ने Vidharbha को 4 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। कर्नाटक का सामना फाइनल में तमिलनाडु से होगा। पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी।
विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। रोहन कदम ने 87 और मनीष पांडे ने 54 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अभिनव मनोहर ने 27 रन बनाए। विदर्भ के लिए दर्शन नालकंडे ने हैट्रिक सहित चार विकेट लिए। दर्शन नालकंडे ने चार बॉस पर चार विकेट लिए। उसके अलावा ललित यादव ने 2, यश ठाकुर ने 1 विकेट चटकाए।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के फाइनल में पहुंची Tamil Nadu, हैदराबाद को बुरी तरह हराया
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम 172 रन ही बना पाई और टीम 4 रन से मैच हार गई। अथर्व तायड़े ने 32, गणेश सतीश ने 31, अक्षय वड़कर ने 15, शुभम दुबे ने 24, जितेश शर्मा ने 12, अपूर्व वानखड़े ने 27, और अक्षय कर्णेवार ने 22 रन बनाए। कर्नाटक के लिए करिअप्पा ने 2, एमबी दर्शन ने 1, विद्याधर पाटिल ने 1, सुचित ने 1, और करुण नायर ने 1 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलवा दी।
यह भी पढ़ें : Tim Paine ने Ashes से पहले Australia की टेस्ट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, विवाद की वजह से छोड़नी पड़ी कप्तानी
Ab De Villiers के संन्यास लेने के बाद Virat Kohli ने शेयर किया पोस्ट, कहा- आई लव यू
INDvNZ: दूसरे टी20 मुकाबले में Harshal Patel बने मैन ऑफ द मैच, डेब्यू मैच में बनाई खास लिस्ट में जगह