दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी अक्सर सुर्खियों में रहती है। अब एक बार फिर विश्वविद्यालय चर्चाओं में आ गया है। JNU में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) के बीच हुई हिंसक झड़प में रविवार रात को कई छात्र घायल हो गए हैं। मामले में अब तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है क्योंकि पुलिस ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं। हिंसक झड़प के बाद दोनों छात्र संगठन एक दूसरे पर आक्रामक हैं।
इस हिंसा को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि लेप्ट पार्टी से जुड़े संगठन ने ABVP के कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। ABVP के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ”जेएनयू में बैठक कर रहे ABVP कार्यकर्ताओं पर हमला कर वामपंथियों ने एक बार फिर अपना असली चेहरा दिखाया है। JNU में कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की कड़ी निन्दा करते हुए ABVP जेएनयू प्रशासन और Delhi Police से ऐसे अराजक व गुंडा तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग करती है।”
ABVP JNU के मुताबिक वामपंथी छात्रों ने महिलाओ और दिव्यांगों पर भी हमला किया है। JNU में पढ़ने वाली श्रीदेवी की गर्दन पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया तो दिव्यांग छात्र अंकित की भी पिटाई की। हमले में कन्हैया और अभिषेक नाम के छात्र को भी फ्रैक्चर हुआ है।
ABVP ने हिंसा की: AISA
हिंसक झड़प को लेकर AISA के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन साई बालाजी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ”ABVP का असली चेहरा, जिसने कल जेएनयूएसयू यूनियन रूम पर अवैध कब्जा कर लिया जबकि एक अन्य संगठन द्वारा कमरे की पूर्व बुकिंग की गई थी और इस कारण उनसे जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने जेएनयू के छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया। एबीवीपी केवल हिंसा जानती है। कैंपस में ABVP की हिंसा के खिलाफ शाम 5.30 बजे JNUSU मार्च में शामिल हों।”
बता दें कि करीब 2 साल पहले भी JNU में हिंसा हुई थी और जेएनयू छात्र संगठन की अध्यक्ष आईशी घोष (Aishe Ghosh) को चोट भी आई थी। उस घटना के बाद जेएनयू में बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण भी पहुंची थी।
यह भी पढ़ेंं: Kanhaiya Kumar के पास कांग्रेस के अलावा नहीं था कोई विकल्प, ये हैं 5 कारण
Ministry of Education ने JNU & BHU के कुलपति पद के लिए निकाला विज्ञापन