T20 World Cup 2021 के सुपर 12 का 19वां मुकाबला Pakistan और Namibia के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला आज शाम को 7:30 बजे से अबू धाबी में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अबतक खेले गए तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। आज का मुकाबला जीतकर पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। वहीं नमीबिया ने दो मुकाबलों में से एक में जीत हासिल की और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान और नामीबिया के बीच पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।
सुपर 12 के ग्रुप 2 में पाकिस्तान और नामीबिया के अलावा भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की टीम शामिल है। इसमें से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
KL Rahul को आगामी T20 सीरीज के लिए बनाया जा सकता है Team India का कप्तान
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान : बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, आसिफ अली, शोएब मलिक, शादाब खान, मोहम्मद हफीज़, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रउफ
नामीबिया : गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, जेजे स्मिट, यान फ्राईलिंक, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रुबेन ट्रम्पलमान, पिक्की या फ्रांस ।
T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
पाकिस्तान
बाबर आज़म (कप्तान), शादाब खान, सरफ़राज़ अहमद, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली, हैदर अली, हसन अली, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ, मोहम्मद रिज़वान, इमाद वसीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, फखर ज़मान ।
नामीबिया
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, स्टीफन बार्ड, कार्ल बरकनस्टॉक, मिचेल डू प्रीज़, यान फ्राईलिंक, जेन ग्रीन, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, रुबेन ट्रम्पलमान, माइकल वैन लिंगेन, डेविड विसे, क्रेग विलियम्स, पिक्की या फ्रांस ।
यह भी पढें: T20 World Cup: New Zealand ने India को बुरी तरह से हराया, 2007 वर्ल्डकप के दौर में पहुंची टीम इंडिया
Eoin Morgan टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान बने, धोनी और असगर अफगान को भी छोड़ा पीछे
Yuvraj Singh करेंगे मैदान में वापसी! पब्लिक डिमांड पर जल्द खेलते आएंगे नजर