Quinton De Kock घुटने पर झुकने के लिए हुए तैयार, Black Lives Matter का समर्थन नहीं करने पर मांगी माफी

0
305
Quinton de kock
Quinton de kock

T20 World Cup 2021 का छठा मुकाबला South Africa और West Indies के बीच खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर Quinton De Kock को इस मैच में नहीं खेलाया गया। दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों से सोमवार को कहा कि नस्लभेद के खिलाफ एकजुट होकर घुटने टिकाते हुए अभियान को समर्थन करें और दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के हर मैच में ऐसा करेंगे, बोर्ड ने यह निर्णय लिया था। लेकिन इस फैसले के बाद क्विंटन डी कॉक ने निजी फैसला लेते हुए नस्लवाद के खिलाफ मुहिम में शामिल होने से मना कर दिया। उसके बाद क्विंटन डी कॉक इस बात पर ट्रोल हो गए और उन्हें अब माफी मांगनी पड़ी है। क्विंटन डी कॉक ने कहा कि आने वाले मैचों में वो घुटने पर झुकने को तैयार है।

क्विंटन डी कॉक ने कहा है, ‘मैं अपने साथियों और प्रशंसकों से सॉरी कहकर शुरुआत करना चाहूंगा। मैं कभी भी इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहता था। मैं नस्लवाद के खिलाफ खड़े होने के महत्व को समझता हूं और मैं एक नजीर पेश करने के लिए खिलाड़ी के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को भी समझता हूं। अगर मैं घुटने टेक कर नस्लवाद के खिलाफ दूसरों को शिक्षित करने में मदद करता हूं और इससे दूसरों के जीवन को बेहतर बनाता हूं तो मुझे ऐसा करने में बहुत खुशी होगी।’

T20 World Cup : Quinton De Kock ने Black Lives Matter का नहीं किया समर्थन, South Africa टीम से हुए बाहर

मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता था

क्विंटन डी कॉक ने कहा मैने जो भी किया है, उसके लिए मुझे बेहद अफसोस है। लोगों के अधिकार और समानता का मुद्दा किसी भी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मुझे यह समझ में आया कि हम सभी के पास अधिकार हैं और वे महत्वपूर्ण हैं। मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे अधिकार छीन लिए गए जब मुझे बताया गया कि हमें घुटने पर झुकना है। कल रात बोर्ड के साथ मेरी बातचीत हुई जो बहुत ही इमोशनल थी।’

दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों की व्यक्तिगत आजादी आदि सभी फैक्टरों पर गौर करने के बाद भी नस्लभेद के खिलाफ अभियान में हिस्सा लेना अनिवार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

Team India के हेड कोच पद के लिए Rahul Dravid ने किया अप्लाई, फील्डिंग कोच के लिए भी सामने आए नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here