Tesla Inc. के शेयरों में आई बड़ी उछाल, Nasdaq ने बनाया इंट्राडे में रिकॉर्ड

0
554
Elon Musk
Elon Musk

एलोन मस्क (Elon Musk) और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की संयुक्त संपत्ति 500 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है, टेस्ला इंक के शेयरों में अविश्वसनीय तेजी और तकनीकी शेयरों में व्यापक उछाल देखी गई, जिसके बाद नैस्डैक ने बुधवार को इंट्राडे में रिकॉर्ड बनाया।

बता दें कि बेजोस और मस्क की संयुक्त नेटवर्थ अब टॉप फार्मास्युटिकल कंपनियों में शामिल जॉनसन एंड जॉनसन से कुछ अधिक और अमेरिका के सबसे बड़े बैंक JP Morgan Chase के लगभग बराबर हो गई है। अमेरिका में बिलियनेयर्स पर टैक्स बढ़ाने का एक प्रपोजल भी सीनेट में पेश किया गया है। इसे लाने वाले फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन रॉन वायडेन ने कहा कि बिलियनेयर्स पर सबसे अधिक इनकम टैक्स रेट के अलावा 3 प्रतिशत सरचार्ज लगाया जा सकता है।

बेजोस और मस्क को लगभग 100 अरब डॉलर देना होगा टैक्स

अगर यह प्रपोजल लागू हो जाता है तो बेजोस और मस्क को लगभग 100 अरब डॉलर का टैक्स पांच वर्षों में चुकाना पड़ सकता है। इस वर्ष मस्क की आय में 122 अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई है। इससे उनकी नेटवर्थ 292 अरब डॉलर हो गई है, वहीं बेजोस की नेटवर्थ 196 अरब डॉलर से कुछ अधिक है।

पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है मस्क की नेट वर्थ

मस्क की नेट वर्थ पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है और मस्क ने वेजोस को भी आगे छोड़ दिया है। मस्क ने टेस्ला की शुरूआत 2003 में की थी। टेस्ला के शेयर्स में तेजी के कारण इस वर्ष मस्क की नेट वर्थ लगभग 119 अरब डॉलर बढ़ी है। टेस्ला के अलावा मस्क को अपनी रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स से भी वेल्थ बढ़ाने में मदद मिली है।

Elon Musk अब बनाएंगे Electric Plane, VTOL तकनीक का करेंगे उपयोग

एलन मस्क ने भारत को गगनयान से जुड़ा ISRO का टेस्ट सफल होने पर ट्वीट कर दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here