Diwali का त्योहार सबका पसंदीदा त्योहर होता है। जब यह त्योहार नजदीक आने लगता है तो लोग शॉपिंग का प्लान करना भी शुरू कर देते हैं। लोग इस त्योहार पर खूब Shopping करते है। इस त्योहार पर सबसे ज्यादा छूट भी मिलता है। इस बार की दीवाली आप लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है। एक बार फिर Flipkart Diwali Sale शुरू होने जा रहा है। इसकी सूचना Flipkart ने खुद दिया है। यह सेल 28 अक्टूबर यानी कल से शुरू हो रहा है, और 3 नवंबर तक चलेगा।
इस Diwali sale में आपके बेहद छूट मिलने वाली है। इस सेल में आपको स्मार्टफोन और टैबलेट पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा, साथ ही आपको बैंक ऑफर भी मिलेगा जिसका लाभ उठाकर आप कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
Diwali पर खरीदें यह कम दाम वाले चार Phone, मिलेगें आपको शानदार फीचर्स
किन चीजों पर कितना छूट?
आपको बता दें कि flipkart diwali sale में बेहद कम दामों में सामान उपलब्ध होगा। इस सेल में हर सामान पर छूट मिल रहा है। आपको फोन और टैबलेट पर 80% की भारी छूल मिलने वाली है। वहीं Electronics और फोन Accessories पर भी आपको 80% की छूट मिल रही है। आपको अगर TV, Washing Machine,Fan, AC लेना है तो इन पर भी आपको भारी छूट मिलने वाली है।
वहीं कपड़ों पर भी शानदार ऑफर मिलने वाला है। बच्चों के कपड़ों पर आपको 60-80% तक का डिस्काउंट मिल जाएगा है। इसके अलावा ब्रांड वाले फूट वीयर पर भी 50-80% तक की छूट होगी। आपको खाने वाले सामान भी कम दामों में मिल जाएंगे।
Diwali Sale Offer: इस दिवाली पर खरीदें iphone 12, Flipkart दे रहा शानदार ऑफर
अगर आपको भी इस सेल का फायदा उठाना है तो तैयार हो जाएं, क्योंकि कल से यह सेल शुरू होने वाला है। आपको बता दें कि इस बार सेल में ‘Flipkart Crazy Deals’ भी चलाई जाएगी और ग्राहक रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे इस डील में भाग ले सकते हैं।
Diwali के मौके पर खरीदें इस कंपनी के स्कूटर, दे रही है बेहद शानदार ऑफर