T20 World Cup 2021 में Pakistan ने India को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी है। यह जीत पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक जीत रहा। वर्ल्ड में पहली बार जीतना वो भी इतने बड़े अंतर से ये तो पाकिस्तान टीम ने भी नहीं सोचा होगा। दशकों से जो रिकॉर्ड बना हुआ था आखिरकार वो टूट ही गया। भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में 29 साल बाद पाकिस्तान टीम ने जीत हासिल की है।
ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में भारत को हराया हो या इतनी बड़ी हार दी हो। भारत की इस हार में क्या कारण रहा जो पाकिस्तान की टीम काबू में नही रह पाई। विराट कोहली से कहां हुई चूक जिसके कारण भारत को गंवाना पड़ा यह मुकाबला।
विराट ने गंवाया टॉस
विराट कोहली का किस्मत टॉस में फिर एकबार साथ नहीं दिया। विराट ने टॉस गंवा दिया और इसी के साथ भारत की हार भी तय हो गयी है। अगर पिछले 8 मैच का रिकॉर्ड देखें तो साल 2018 से पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 से कम का स्कोर में भारत को हार ही मिली है। पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ, भारत ने टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन ही बनाए।
पाकिस्तान के खिलाफ फेल हुए सलामी बल्लेबाज
भारतीय टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद अपने सलामी बल्लेबाजों से रहती है। लेकिन इस बड़े मुकाबले में रोहित शर्मा पहले बॉल पर आउट हो गए, वहीं केएल राहुल भी सिर्फ 3 रन बना पाए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारत पर दबाव बढ़ गया और तेजी से रन बनाने नाकाम रही।
शाहीन अफरीदी का स्पेल झेलने में नाकाम रही भारतीय टीम
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के धारदार गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम टिक नही पाई। शाहीन ने शुरू में दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके भारतीय टीम को करारा झटका दिया। शाहीन अफरीदी ने चार ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। शाहीन ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट लिए।
डॉट बॉल के कारण दबाव में रही भारतीय टीम
भारत का ओपनिंग फेल होने के बाद मिडिल ऑर्डर भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। सिर्फ विराट कोहली और ऋषभ पंत के अलावा कोई बड़ा स्कोर बना नही पाए। सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे। 20 ओवर के मैच में भारतीय टीम ने 46 डॉट गेंद खेली जिसके वजह से भारतीय टीम पर दबाव बना रहा।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों का तोड़ नहीं निकाल पाए भारतीय गेंदबाज
पाकिस्तान ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वो वाकई काबिले तारीफ है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने पूरी तरह से मैच में पकड़ बना कर रखी। कई मौके आए जब भारतीय गेंदबाज इन दोनों पर हावी नजर आए पर दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 10 विकेटों से जीत दिला दी। आईसीसी टी20 के रैंकिंग में दोनों बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल है।
वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री भी रही फीकी
भारत ने पहले खेलते हुए 151 रन बनाए थे। पाकिस्तान को जीतने के लिए 152 रन बनाने थे। ऐसे में भारतीय टीम को अपने मिस्ट्री बॉलर से काफी उम्मीदें थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वरुण की मिस्ट्री बस हिस्ट्री बन कर ही रह गयी। वरुण चक्रवर्ती ने चार में ओवर में 32 रन दिए। वही रवींद्र जडेजा भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। जडेजा ने चार ओवर में 29 रन दिए। सभी भारतीय गेंदबाज कुछ खास नही कर पाए।
तेज गेंदबाजों की भी एक ना चली
भारतीय तेज गेंदबाज पाकिस्तान के सामने बेबस नजर आए। बुमराह, शमी, भुवनेश्वर भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। भुवनेश्वर ने तीन ओवर में 25, शमी ने चार ओवर में 43, और बुमराह ने तीन ओवर में 22 रन दिए लेकिन कोई सफलता हासिल नही कर सकी।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup में India और Pakistan के मुकाबले से पहले वायरल हुआ ‘मारो मुझे मारो’ वाले फैन का Video
T20 World Cup के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं New Zealand के कप्तान Kane Williamson
Sourav Ganguly ने MS Dhoni को मेंटर बनाने के फैसले को लेकर दिया बड़ा बयान