Varanasi में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को वाराणसी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह वाराणसी में आम आदमी पार्टी के द्वारा निकाली जा रही तिरंगा संकल्प यात्रा का नेतृत्व करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन वाराणसी पुलिस ने उन्हें बिना परमिशन रैली करने से मना किया और जब वह नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह को पुलिस ने गणेशपुर तरना के पास बाबतपुर एयरपोर्ट रोड पर रोका और हिरासत में ले लिया। हिरासत के दौरान संजय सिंह पुलिसकर्मियों पर गुस्सा हो रहे थे और बार-बार अपने हिरासत में लिये जाने के आदेश की कॉपी मांग रहे थे।
दरअसल आम आदमी पार्टी की वाराणसी इकाई ने आज कचहरी से लहुराबीर चौराहे पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पास तक तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम बनाया था और इसी का नेतृत्व करने सांसद संजय सिंह वाराणसी पहुंचे थे।
इस मामले में सांसद संजय सिंह ने राज्य सभा के सभापति से गुहार लगाई। उन्होंने ट्वीट कर कहा- माननीय सभापति जी मुझे गैरकानूनी ढंग से वाराणसी शिवपुर में भारी पुलिस बल के साथ रोका गया है। मेरे साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है। कृपया तत्काल हस्तक्षेप करें।
इस मामले में वाराणसी पुलिस का कहना है कि आप की इस तिरंगा यात्रा के लिए जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिली थी। उसके बावजूद आप नेता संजय सिंह तिरंगा यात्रा निकालने की जिद कर रहे थे।
वहीं संजय सिंह का आरोप है कि वाराणसी में सभी पार्टियां रैली करती है, सबको परमिशन मिलता है। किसी भी नेता को यहां से नहीं रोका जाता है। तब आखिर मुझे किस आधार पर और किस कानून के तहत पुलिस के द्वारा रोका जा रहा है। मैं राजसभा का सांसद हूं, मैं कहां जा रहा हूं, किस काम से यहां आया हूं, इससे पुलिस को कोई मतलब नहीं होना चाहिए। लेकिन यह सब योगी सरकार के इशारे पर हो रहा है। मुझे हिरासत के आदेश की कॉपी तक नहीं दी जा रही है। ये कैसा लॉ एंड ऑर्डर है।
इसे भी पढ़ें: आप सांसद संजय सिंह का आरोप, राम जन्मभूमि ट्रस्ट में 18 करोड़ का हुआ घोटाला, ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने दिया बयान
‘आप’ ने जताई ‘EVM’ से छेड़छाड़ की आशंका, संजय सिंह ने शेयर किए वीडियो