T20 World Cup के पहले राउंड की शुरूआत हो चुकी है। आज शाम का मुकाबला Bangladesh और Oman के बीच खेला जाएगा। बांग्लादेश को आज का मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा। अगर बांग्लादेश को सुपर-12 में जगह पक्की करनी है तो मुकाबले को सिर्फ जीतना ही नहीं होगा बल्कि बड़े अंतर से जीतना होगा। वहीं ओमान भी इस मुकाबले को जीत कर सुपर-12 में जगह पक्की करने की कोशिश करेगा।
पहले मुकाबले में बांग्लादेश को स्कॉटलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ओमान ने पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी को करारी शिकस्त दी थी। ओमान ने इस मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
T20 World Cup : Scotland का सामना Papua New Guinea से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, अफीफ होसैन, मोहम्मद नईम शेख, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन ।
ओमान
ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), नसीम ख़ुशी, आकिब इल्यास, जतिंदर सिंह, संदीप गौड़, खावर अली, अयान खान, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, मोहम्मद नदीम, फ़याज़ बट्ट ।
T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
बांग्लादेश
महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, लिटन दास, अफीफ होसैन, मोहम्मद नईम शेख, शमीम होसैन पटवारी, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मेहदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरीफुल इस्लाम ।
ओमान
ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), आकिब इल्यास, खावर अली, फ़याज़ बट्ट, नेस्टर धामबा, संदीप गौड़, कलीमुल्लाह, अयान खान, बिलाल खान, सूरज कुमार, नसीम ख़ुशी, सुफ़यान महमूद, मोहम्मद नदीम, खुर्रम नवाज़, जतिंदर सिंह ।
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup : Scotland ने किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश को 6 रनों से हराकर सबको चौंकाया
T20 World Cup को लेकर Kane Williamson का बड़ा बयान, किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता