Farmer Protest:संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आज रेल चक्का जाम किया जा रहा है। किसान अजय मिश्र टेनी को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार किसान दिन के 11 बजे से शाम 4 बजे तक रेल चक्का जाम करेंगे। साथ ही किसानों की तरफ से आज लखनऊ (Lucknow) में महापंचायत का भी आयोजन किया जाएगा। इधर लखनऊ पुलिस की तरफ से चेतावनी दी गयी है कि जो भी बंद का समर्थन करेंगे उनके ऊपर NSA लगाया जा सकता है।
पुलिस की तरफ से कहा गया है कि किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने वालों लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। ज़िले में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है, अगर कोई सामान्य स्थिति को बाधित करने की कोशिश करता है तो उस पर एनएसए लगाया जाएगा।