Mukesh Ambani Death Threat: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 20 करोड़ रुपये, पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

0
99
Mukesh Ambani Gets death threat via E-mal
Mukesh Ambani Gets death threat via E-mal

Mukesh Ambani Death Threat :मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। मामला 27 अक्टूबर का बताया जा रहा है । बता दें, शुक्रवार को एक ईमेल द्वारा मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है । जिसमें 20 करोड़ रुपये की मांग करते हुए गोली मारने की धमकी दी है ।

ईमेल में धमकी देते हुए कहा गया है, ” अगर तुमने 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो हम तुम्हें मार देंगे। हमारे पास भारत के बेस्ट शूटर्स हैं । “

इस बात का पता लगने पर गामदेवी थाना, मुंबई में आईपीसी सेक्शन 387 (जान का भय दिखाकर जबरन वसूली) और 506 (2) (जान से मारने की धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस विषय पर पुलिस ने मीडिया को बताया है कि मामले की जांच को शुरू कर दिया गया है और पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुट गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की शिकस्त में होगा ।

Mukesh Ambani Death Threat: पहले भी मिल चुकी हैं अंबानी परिवार को धमकियां

गौर करने वाली बात है कि यह पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी और उनके परिवार जनों को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है। पिछले वर्ष, अगस्त के महीने में भी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी । रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में कॉल करके एक व्यक्ति ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी ।

वर्ष 2022, अक्टूबर के महीने में मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बॉम्ब से उड़ाने की धमकी दी गई थी । साथ ही मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली थी । मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में बिहार के दरभंगा से एक आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था ।

तब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था, ” दोपहर (5-10-2022) 12.45 बजे और फिर शाम 5.04 बजे सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के कॉल सेंटर पर एक कॉल आई जिसमें अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई और साथ ही ”मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गई थी।”

बता दें, वर्ष 2021 में मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर एक स्कॉर्पियो सेडान मिली थी । गाड़ी के अंदर 20 विस्फोटक जिलेटिन की छड़ों के साथ एक धमकी भरा पत्र मिल था।

यह भी पढ़ें :

India Mobile Congress 2023: “अब 2जी स्कैम के दिन गए, 6G क्रांति का नेतृत्व संभालेगा भारत”, इंडियन मोबाइल कांग्रेस में बोले PM Modi

Cash-For-Query Case: महुआ मोइत्रा पहली नहीं, 2005 में 11 सांसद हुए थे पेश; जानें संसद की आचार समिति के बारे में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here