Delhi: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार (13 अक्टूबर) को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, “1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय मोदी सरकार आने के बाद ही मिलना शुरू हुआ। दंगों से जुड़े 300 मामलों को फिर से खोला गया और हर पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया गया।”
Delhi: ‘मोदी सरकार ने बनाई एसआईटी’
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 1984 के दंगों को कोई नहीं भूल सकता। मोदी सरकार के सत्ता में आने तक किसी को भी सजा नहीं मिली थी। कई जांच आयोग भी बने, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, लेकिन जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो उसने एसआईटी बनाई और 300 मामलों को दोबारा खोला गया।
Delhi: ‘दंगों के दोषियों को भेजा गया जेल’
अमित शाह ने कहा कि दंगों के जो दोषी थे, उन्हें मोदी सरकार ने जेल भेजना शुरू किया है। इसके साथ ही, तीन हजार 328 पीड़ितों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा भी दिया गया।
यह भी पढ़ें:
“हम हर चीज के लिए रामबाण नहीं हो सकते”, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा…