Xi Jinping: चीन की सत्ता में एक बार फिर से शी जिनपिंग की पारी की शुरुआत हो चुकी है। वे लगातार तीसरी बार देश के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) ने प्रमुख यानी पार्टी के महासचिव के रूप में शी को एक बार फिर से चुन लिया है। नियम के अनुसार जो भी सीसीपी का महासचिव चुना जाता है, वही चीन का राष्ट्रपति होता है। उन्होंने सीसीपी के संस्थापक माओ त्से तुंग की बराबरी भी कर ली है। शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति बनने के बाद दुनिया और चीन को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं।
Xi Jinping ने कहा, दुनिया को चीन की जरूरत
पार्टी प्रमुख बनने के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने संबोधन में कहा “आपने हम पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं पूरी पार्टी और हमारे लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि चीन दुनिया के बिना विकसीत नहीं हो सकता और दुनिया को भी चीन की जरूरत है। शी ने कहा “सुधार और खुलेपन की दिशा में 40 से अधिक वर्षों के अथक प्रयासों के बाद, हमने दो चमत्कार किए हैं – तेजी से आर्थिक विकास और दीर्घकालिक सामाजिक स्थिरता।”
वहीं, चीन को भविष्य में समाजवादी देश बनाने की भी उन्होंने बात कही। शी ने कहा “देश ने अब तक काफी कुछ हासिल किया है और अब हम हर तरह से चीन को एक आधुनिक समाजवादी देश बनाने की ओर अग्रसर होंगे।”
शी ने किया नई स्टैंडिंग कमेटी का ऐलान
बता दें कि चीन का राष्ट्रपति बनने के बाद शी ने अपनी नई स्टैंडिंग कमेटी का भी ऐलान कर दिया। इस कमेटी में ली कियांग, शाओ लेजी, वांग ह्यूनिंग, काई की, डिंग शेशियांग और ली शी शामिल हैं। मालूम हो कि इनमें से ली कियांग को चीन का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। उन्होंने ली केकियांग की जगह ली है।
तीन दशक तक माओ ने किया था शासन
दरअसल यह तीसरी बार है, जब शी सीसीपी के प्रमुख चुने गए हैं। पिछले एक दशक से चीन की सत्ता में बने शी ने इतिहास भी रचा है। उन्होंने सीसीपी के संस्थापक माओ त्से तुंग की बराबरी कर ली है। मालूम हो कि माओ त्से तुंग के निधन के बाद कोई भी नेता तीसरी बार सत्ता में नहीं पहुंचा था। माओ त्से तुंग ने करीब तीन दशक तक चीन पर शासन किया था। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि नया कार्यकाल मिलने का सीधा मतलब यह है कि शी जिनपिंग भी माओ की तरह जीवनभर सत्ता में बने रहने की मंशा रखते हैं।
यह भी पढ़ेंः
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा; डंपर से टकराई बस, 4 की मौत, 42 घायल
Diwali 2022: छोटी दीवाली पर खरीदें Digital Gold, निवेश का सुरक्षित और सस्ता तरीका