US News: अमेरिका में अगवा भारतीय मूल के परिवार का शव बरामद, 8 महीने की बच्ची समेत सभी की निर्मम हत्या

0
158
US News: अमेरिका में अगवा भारतीय मूल के परिवार का शव बरामद, 8 महीने की बच्ची समेत सभी की निर्मम हत्या
US News: अमेरिका में अगवा भारतीय मूल के परिवार का शव बरामद, 8 महीने की बच्ची समेत सभी की निर्मम हत्या

US News: अमेरिका में पंजाब के जिस परिवार का अपहरण हुआ था उन सभी का शव बरामद किया गया है। आठ महीने की बच्ची समेत परिवार के कुल चार सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई है। पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया है कि यह घटना बेहद भयानक और दर्दनाक है। इन सभी के शव वही से बरामद किए गए हैं जहां इनका अपहरण हुआ था।

US News: हाईवे से किया गया था अपहरण

अमेरिकी अधिकारी ने बताया था कि परिवार के चारों सदस्यों को 3 अक्टूबर को दक्षिण हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से जबरदस्ती अगवा किया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक 48 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया था। शख्स ने खुद को मारने की कोशिश की है जिसकी हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी मामले की जांच पड़ताल जारी है।

US News: होशियारपुर का रहने वाला था परिवार

जिस परिवार की हत्या की गई है वो पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था। पीड़ित परिवार का अमेरिका में अपना ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था। अपहरण किए गए लोगों में 36 साल के जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर (27), उनकी आठ महीने की बेटी अरूही धेरी और 39 साल के एक शख्स अमनदीप सिंह शामिल हैं।

US News: 2019 में भी हुई थी ऐसी ही घटना

2019 में भारतीय मूल के इंजीनियर तुषार अत्रे का शव भी संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया था। दरअसल, इनकी लाश अपनी गर्लफ्रेंड की कार में पाई गई थी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के मालिक की संदिग्ध मौत से पहले, कैलिफोर्निया में उनके आलीशान घर से उनका अपहरण कर लिया गया था।

संबंधित खबरें:

US News: हथियारबंद शख्स के कब्जे में 8 महीने की मासूम, कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के 4 लोगों का अपहरण

West Bengal: जलपाईगुड़ी में दर्दनाक हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में अचानक आई बाढ़, 40 लोग बहे, 7 की मौत