ब्रिटेन को उसका नया प्रधानमंत्री लिज ट्रस के रूप में मिल गया है। सोमवार को वेस्टमिंस्टर के क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय सेंटर में ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री का ऐलान किया गया। यह ऐलान पार्टी के नेता सर ग्राहम ब्रैडी ने किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री लिज ट्रस को कुल 81,326 वोट मिले। वहीं, ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले।

Liz Truss: टैक्स को कम करने का है ठोस प्लान
कंजर्वेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनते ही सबसे पहले इस जीत के लिए अपने समर्थकों और पार्टी के नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ‘इतिहास के सबसे लंबे जॉब इंटरव्यू को आयोजित करने के लिए शुक्रिया।’ इसके बाद लिज ट्रस ने बोरिस जॉनसन को ब्रेग्जिट के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि टैक्स को कम करने का उनके पास ठोस प्लान है। अपनी स्पीच के अंत में लिज ट्रस ने तीन बार कहा कि ‘वी विल डिलीवर, वी विल डिलीवर, वी विल डिलीवर’ यानी कि वे अपने सारे वादे पूरा करेंगी।
पूर्व प्रधानमंत्री डेविड केमरन ने लिज ट्रस को दी बधाई
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड केमरन ने लिज ट्रस को ब्रिटेन की नए प्रधानमंत्री चुने जाने पर ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि ‘नई पीएम लिज ट्रस को बहुत-बहुत बधाई। चुनौती और वैश्विक अनिश्चितता के इस समय में, मैं नई सरकार से अच्छे होने की कामना करता हूं।’ उन्होंने ट्वीट में आगे कहा है कि ‘मैं साल 2005 में जब मतपत्र से जीता था, तो सभी पूर्व कंजर्वेटिव नेताओं का सपोर्ट था, जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता’। पूर्व पीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सभी कंजर्वेटिव नए पीएम के साथ एकजुट रहेंगे।
भारत-यूके के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी और भी होगी मजबूत
लिज ट्रस के प्रधानमंत्री बनने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। विश्व के बड़े-बड़े नेता और राष्ट्राध्यक्ष लिज ट्रस को प्रधानमंत्री पद पर जीत के लिए बधाई दे रहे हैं। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ब्रिटेन की नई पीएम को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘यूके की अगली पीएम चुने जाने के लिए लिज ट्रस को बधाई। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-यूके रणनीतिक साझेदारी और भी मजबूत होगी। आपको आपकी नई भूमिका और जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं।’
ऋषि सुनक ने कहा हम सभी लिज के साथ
वहीं लिज ट्रस से प्रधानमंत्री का चुनाव हारने के बाद ऋषि सुनक ने अपने समर्थकों का समर्थन के लिए आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ खड़ा होने का भरोसा भी दिया है। ऋषि सुनक ने ट्वीट कर कहा कि ‘मुझे वोट देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। मैं यह हमेशा कहता रहा कि कंजर्वेटिव पार्टी एक परिवार है। अब हम नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस के पीछे खड़े हैं। वे देश को एक कठिन समय में रास्ता दिखाएंगी।’
संबंंधित खबरेंः
Lizz Truss Profile: जानें लिज ट्रस कैसे बनीं क्वीन एलिजाबेथ की 16वीं प्रधानमंत्री?