अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के ‘रॉकेट मैन’ से बातचीत करने का कोई फायदा नहीं है, उनसे बात करना मतलब समय की बर्बादी करना है। इसलिए ट्रंप ने अपने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को सलाह दी है कि वे अपने बहुमुल्य समय और ऊर्जा को बचा कर कहीं और लगाए। दरअसल ट्रंप उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को ‘लिटल रॉकेट मैन’ कहते हैं। उन्होंने ट्वीट कर के ये बातें कहीं।
...Save your energy Rex, we'll do what has to be done!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 1, 2017
गौरतलब है कि टिलरसन ने एक दिन पहले ही खुलासा किया था कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर उससे सीधे बातचीत करने की कोशिश की थी लेकिन प्योंगयांग ने बातचीत में कोई रुचि नहीं दिखाई।
चीन दौरे पर गए टिलरसन ने कहा था कि अमेरिका यह जांचने की कोशिश कर रहा था कि उत्तर कोरिया बातचीत के लिए इच्छुक है या नहीं और इसके लिए कई सीधे माध्यमों से प्योंगयांग से बात की गई। टिलरसन ने उम्मीद भी जताई थी कि उत्तर कोरिया के साथ तनाव में कमी आएगी।
दरअसल डॉनल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया नेता पर सीधे व्यक्तिगत हमले और बातचीत की इच्छा के बीच दुविधा में फंसे हुए हैं। पिछले महीने उत्तर कोरिया पर अमेरिका के नए प्रतिबंधों का ऐलान करते वक्त भी उन्होंने माना था कि अभी भी कूटनीतिक हल मुमकिन है। इसके तुरंत बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट ने भी बयान जारी कर दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए विभिन्न माध्यमों के खुले होने की बात कही थी।
लकिन ट्रंप के इस ट्वीट के बाद अब दोनों देशों के बीच बात-चीत की बची हुई सभावना भी धूमिल हो गई है।