Telethon: विनाशकारी बाढ़ और आपदा की मार से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एक राहत भरी खबर है।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक इंटरनेशनल टेलीथॉन के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने का दावा किया है।
पाकिस्तान के इस पहले टेलीथॉन में इमरान खान पूरे समय ऑनलाइन मौजूद थे। इस दौरान देश और विदेश में बसे पाकिस्तानी नागरिक उनसे ऑनलाइन बात करते रहे और मदद की राशि भी बताते रहे। इस दौरान टेलीथॅान का समय बढ़ाने की बात भी करते रहे। इस पर इमरान खान की ओर से एंकर ने कहा कि टेलीथॉन-2 का विस्तार किया जाएगा।
हालांकि इमरान खान की इस पहले के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं, लेकिन अवाम की ओर से इसे लगातार सराहा जा रहा है।

Telethon: इमरान खान के खिलाफ चल रहा देशद्रोह का मुकदमा
मालूम हो कि विदेशी चंदा लेने के एक मामले में इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है। टेलीथॉन के बाद इमरान की पार्टी के समर्थक सोशल मीडिया पर लगातार ये लिखते रहे कि देखो एक देशद्रोही किस तरह से मुल्क और लोगों की मदद कर रहा है। इस दौरान इमरान खान उपस्थित थे और उनके पास रखी कुर्सियों पर सिनेमा, खेल, सेना के पूर्व अफसर, कारोबारी और मीडिया जगत से जुड़ी नामी हस्तियां भी मौजूद थीं। सभी ने अपने हिस्से का ऐलान किया और भरपूर मदद की अपील भी की।
Telethon: इमरान ने की बैंक खातों में दान करने की अपील
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की सरकारों द्वारा खोले गए दो बैंक खातों में दान कर सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि देशभर में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए धन खर्च किया जाएगा।
Telethon: यहां जानिये किसने कितनी आर्थिक मदद की ?
- सरदार तनवीर इलियास खान (व्यवासायी) – 3 करोड़ रुपये
- सलमान इकबाल (सीईओ एआरवाई नयूज)- 3 करोड़ रुपये
- अमीर खान (पाक मूल का ब्रिटिश मुक्केबाज) – 50 लाख रुपये
- सबीर कौशिक (वरिष्ठ पत्रकार) – 5 लाख रुपये
संबंधित खबरें
- Pakistan Crisis: Pakistan की अवाम को रुला रहा प्याज, कीमत पहुंची 400 के पार! अब भारत से है मदद की उम्मीद
- China-Taiwan Crisis: Indo-Pacific क्षेत्र में दिखी China की दबंगई, 8 युद्धपोत और विमानों ने ताइवान को घेरा