
Tara Air: नेपाल के पोखरा से तिब्बत से सटे मस्टैंग जिले के जोमसोम तक चार भारतीयों सहित 22 यात्रियों को ले जा रहा तारा एयर का विमान रविवार को कोबान गांव के मुस्टांग में लेटे पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार, तारा एयर का विमान लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाली सेना जमीन और हवाई मार्ग से साइट की ओर बढ़ रही है।

Tara Air: नदी किनारे उतरा सैनिकों का हेलीकॉपटर
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने कहा है कि लापता तारा एयरलाइन विमान की तलाश में उड़ान भरने वाला नेपाल सेना (एनए) का एक हेलीकॉप्टर संभावित दुर्घटना स्थल के पास उतर गया है। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया कि नेपाल सेना का एक हेलीकॉप्टर 10 सैनिकों और दो कर्मचारियों को लेकर नरशंग मठ के पास एक नदी के किनारे उतरा है।

उन्होंने कहा कि लापता विमान के कैप्टन प्रभाकर घिमिरे का सेल फोन बज रहा है और नेपाल टेलीकॉम से कप्तान के फोन को ट्रैक करके एनए का हेलीकॉप्टर संभावित दुर्घटना क्षेत्र में उतर गया है। ठाकुर ने कहा कि हमने तलाशी के लिए एनए और नेपाल पुलिस के जवानों को भी पैदल भेजा है।
रविवार सुबह Tara Air से टूटा था संपर्क
बता दें कि नेपाल में तारा एयर (Nepal Tara Air) के एक विमान का रविवार सुबह संपर्क टूट गया था। विमान पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, तारा एयर के डबल इंजन विमान ने आज सुबह पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी। आखिरी बार विमान से सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर संपर्क हुआ था। इसमें 22 यात्री सवार हैं। एयरलाइंस के एक प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि तीन सदस्यीय नेपाली चालक दल के अलावा चार भारतीय नागरिक, दो जर्मन और 13 नेपाली यात्री हैं।
जहाज पर सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्य
भारतीय यात्री: अशोक कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभवी त्रिपाठी
अन्य यात्री: इंद्र बहादुर गोले, पुरुषोत्तम गोले, राजन कुमार गोले, मिक ग्राट, बसंत लामा, गणेश नारायण श्रेष्ठ, रवीना श्रेष्ठ, रस्मी श्रेष्ठ, रोज़िना श्रेष्ठ, प्रकाश सुनुवर, मकर बहादुर तमांग, राममाया तमांग, सुकुमाया तमांग, तुलसीदेवी तमांग और युवी विल्नर।
चालक दल के सदस्य: कप्तान प्रभाकर घिमिरे, सह-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किस्मत थापा।
संबंधित खबरें…