Taliban Cabinet : Pakistan के चहेतों को मिला बड़ा पद, Tension में America, ये है Taliban Cabinet की सूची

0
484
Taliban का छलावा
Taliban का छलावा

Taliban Cabinet : तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को कब्जे में लेने के बाद कट्टरपंथी सरकार की घोषणा कर दी है। तालिबान के कैबिनेट में बड़े आतंकी शामिल हैं और इसमें किसी भी महिला को जगह नहीं दी गई है। कैबिनेट में युवाओं और हाजरा समुदाय के लोगों को भी कोई जगह नहीं दी गई है। कैबिनेट में 33 में से 30 मंत्री पश्तून समुदाय के हैं, वहीं हक्कानी नेटवर्क से जुड़े 4 मंत्री हैं। तालिबान के मंत्रीमंडल में शामिल अधिकतर मंत्रियों के पास आवश्यक योग्यता भी नहीं है।

प्रधानमंत्री बना Mullah Hassan Akhund

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Mullah Hassan Akhund कंधार से है और तालिबान के संस्थापकों में से एक है। 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में तालिबान की पिछली सरकार के दौरान विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुका है।

पाकिस्तान ने साफ किया Mullah Baradar का पत्ता, बना Deputy PM

तालिबान के इस सरकार गठन के पीछे पाकिस्तान का बड़ा हाथ माना जा रहा है। पाक के इशारे पर मुल्ला बरादर को Deputy PM बना कर उसके पर कतर दिए गए। मुल्ला बरादर तालिबान के संस्थापकों में से एक है। 1994 में तालिबान के गठन में वह भी शामिल था। 1996 से 2001 तक जब तालिबान के पूर्व राज में बरादर ने अहम भूमिका निभा चुका है।

पाकिस्तान इशारे पर हक्कानी नेटवर्क को अहम जिम्मेदारियां, बना कार्यवाहक आंतरिक मंत्री

पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) को अहम पद मिला है, नई कैबिनेट के 33 मंत्रियों में से 20 हक्कानी नेटवर्क से जुड़े हैं। तालिबान ने सिराजुद्दीन हक्कानी (Sirajuddin Haqqani) को कार्यवाहक आंतरिक मंत्री (Acting Interior Minister) बनाया है। हक्कानी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) की ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल है, जिसके सिर पर $ 10 मिलियन डॉलर का इनाम है। अमेरिका ने उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। एफबीआई के अनुसार यह व्यक्ति सिराज, खलीफा, मोहम्मद सिराज, सरजादीन, सिराजुद्दीन, सेराज, अरकानी और खलीफा साहिब सहित कई नामों से जाना जाता है। एफबीआई के अनुसार, हक्कानी 2008 में पूर्व अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई पर हत्या के प्रयास की योजना बनाने में भी कथित रूप से शामिल था।

Defense Minister – Maulvi Mohammad Yacob

तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर के बेटे मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री बनाया गया है। याकूब, मुल्ला हेबतुल्ला के छात्र थे, जिसने पूर्व में उन्हें तालिबान के शक्तिशाली सैन्य आयोग के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था।

External Affairs Minister: Aamir Khan Mutakki

आमिर खान ने पिछले तालिबान सरकार में शिक्षा मंत्री, संस्कृति और सूचना मंत्री का कार्यभार संभाला था। अमेरिका के साथ तालिबान की बातचीत में अहम योगदान रहा।

Deputy Information Minister: Zabihullah Mujahid

तालिबान के लंबे समय के प्रवक्ता मुजाहिद एक दशक से अधिक समय से समूह की गतिविधियों की जानकारी देते थे।

America की बढ़ी चिंता, चीन बढ़ा रहे है तालिबान से नजदीकियां

अमेरिका ने कहा है कि वह अफगानिस्तान कैबिनेट को शीर्ष पदों पर आसिन कुछ नामों के ” ट्रैक रिकॉर्ड” को लेकर चिंतित है। नई सरकार बनने के कुछ समय बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि तालिबान के साथ चीन की कुछ समस्या है, जिसे चीन सुलझाने की कोशिश कर रहा है।

ये है Taliban Cabinet

प्रधानमंत्री : मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद
उप-प्रधानमंत्री : मुल्ला बरादर
उप-प्रधानमंत्री : अब्दुल सलाम हनाफी
कार्यवाहक गृहमंत्री : सिराजुद्दीन हक्कानी
कार्यवाहक रक्षा मंत्री : मुल्ला याकूब
कार्यवाहक वित्त मंत्री : मुल्ला हिदायतुल्ला बदरी
कार्यवाहक विदेश मंत्री : मावलावी आमिर खान मुतक्की
कार्यवाहक शिक्षा मंत्री : मावलावी नूरुल्ला मुनीर
कार्यवाहक न्याय मंत्री : अब्दुल हकीम शरीय
कार्यवाहक उच्च शिक्षा मंत्री : अब्दुल बाकी हक्कानी
कार्यवाहक ग्रामीण पुनरुद्धार एवं विकास मंत्री : मुल्ला मोहम्मद यूनुस अखुंदजादा
शरणार्थी मामलों के कार्यवाहक मंत्री : खलीलउर्हमान हक्कानी
कार्यवाहक लोक कल्याण मंत्री : मुल्ला अब्दुल मनन ओमारी
कार्यवाहक दूरसंचार मंत्री : नजीबुल्ला हक्कानी
कार्यवाहक पेट्रोलियम एवं खनन मंत्री : मुल्ला मोहम्मद एसा अखुंद
कार्यवाहक जल एवं ऊर्जा मंत्री : मुल्ला अब्दुल लतीफ मंसूर
कार्यवाहक नागरिक उड्डयन एवं परिवहन मंत्री : हमीदुल्लाह अखुंदजादा-कार्यवाहक सूचना एवं संस्कृति मंत्री : मुल्ला खैरुल्लाह खैरख्वाह
कार्यवाहक उद्योग मंत्री : कारी दिन हनीफ
कार्यवाहक हज मंत्री : मावलावी नूर मोहम्मद साकिब
सीमा एवं आदिवासी मामलों के कार्यवाहक मंत्री : नूरउल्लाह नूरी
उप विदेश मंत्री : शेर मोहम्मद स्टेनेकजई
उप रक्षा मंत्री : मुल्ला मोहम्मद फाजिल
उप गृहमंत्री : मावलावी नूर जलाल
उप सूचना एवं संस्कृति मंत्री : जबीउल्लाह मुजाहिद
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ : कारी फसीहुद्दीन
सेना प्रमुख : मुल्ला फजल अखुंद
खुफिया विभाग के कार्यवाहक निदेशक : अब्दुल हक वासिक
खुफिया विभाग का उपप्रमुख : मुल्ला तजमीर जावद
खुफिया विभाग का प्रशासनिक उपप्रमुख : मुल्ला रहमतुल्ला नजीब
केंद्रीय बैंक के कार्यवाहक निदेशक : हाजी मोहम्मद इदरिस
राष्ट्रपति के प्रशासनिक कार्यालय के कार्यवाहक निदेशक : अहमद जान अहमदी
दावत-उ-इरशाद के कार्यवाहक मंत्री : शेख मोहम्मद खालिद
आंतरिक मादक पदार्थ निरोध मामलों का उपमंत्री : मुल्ला अब्दुलहक अखुंद

ये भी पढें:

Anti-Pakistan Rally:Kabul में Pakistan विरोधी रैली को हटाने के लिए Taliban ने की Firing

उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए Taliban ने चीन समेत छह देशों को भेजा न्योता, India से बनाई दूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here