Sri Lanka Crisis LIVE Updates: श्रीलंका में आर्थिक संकट से हाहाकार, प्रधानमंत्री Ranil Wickremesinghe ने इस्तीफा देने का किया ऐलान

0
294
Ranil Wickremesinghe
Ranil Wickremesinghe

Sri Lanka Crisis LIVE Updates: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के हालात पूरी तरह खराब होते नजर आ रहे हैं। सड़को पर प्रदर्शनकारियों का भारी हिंसक भीड़ ने राष्ट्रपति भवन पर हमला कर दिया है। साथ ही राष्ट्रपति भवन अब प्रदर्शनकारियों के कब्जे में आ गया है। लगातार श्रीलंका से तस्वीरें सामने आ रही है। वहीं खबर सामने आ रही है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए हैं। ऐसा तब हुआ जब प्रदर्शनकारियों ने उनके निवास को घेर लिया। आर्थिक संकट से निपटने में नाकाम रहने के चलते श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों द्वारा उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है।

Sri Lanka Crisis LIVE Updates…

  • प्रधानमंत्री Ranil Wickremesinghe ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि मैं सभी नागरिकों की सुरक्षा सहित सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, आज पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक और सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने की सिफारिश को स्वीकार करता हूं। इसे सुगम बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा।
  • श्रीलंका के सांसद हर्षा डी सिल्वा ने ट्वीट कर बताया कि मीटिंग में तय हुआ है कि

1- राष्ट्रपति और पीएम तुरंत पद छोड़ेंगे।

2- अधिकतम 30 दिन के लिए कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्ति किया जाए।

3- कुछ दिनों में अंतरिम सर्वदलीय सरकार की नियुक्त की जाए और जल्द चुनाव कराए जाएं।

  • प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वह देश के प्रधान मंत्री के रूप में इस्तीफा देने और सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने के लिए तैयार हैं।
  • श्रीलंका के सांसद रऊफ हकीम ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि बैठक मं  नेताओं ने पीएम और राष्ट्रपति के इस्तीफे की पेशकश की है
  • स्पीकर के घर Zoom पर नेताओं की मीटिंग हुई है। PM, AKD और Sumanthiran सहित कई अन्य नेताओं ने इसमें जूम के जरिए हिस्सा लिया है।

  • 15 जुलाई तक सभी स्कूलों के साथ 4 स्टेट यूनिवर्सिटी को अस्थायी रूप से बंद का ऐलान किया गया
  • राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं।
  • फेक न्यूज के लिए कुख्यात हिंदूफोबिक व हिंदू विरोधी प्रोफेसर ट्विटर यूजर अशोक स्वैन ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि श्रीलंका के फरार राष्ट्रपति के स्विमिंग पूल का प्रदर्शनकारी आनंद ले रहे हैं।
  • वहीं एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें श्रीलंका के विपक्षी दल समागी जन बालवेगया (SJB) के सांसद रजिता सेनारत्ने पर प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला किया गया है। हालात बिगड़ने देख श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्थिति पर चर्चा करने और समाधान के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है।

  • लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आ रहा है। राष्ट्रपति भवन के अंदर प्रदर्शनकारी पहुंच गए हैं।
  • प्रदर्शनकारियों पर वॉटरकेनन का इस्तेमाल भी किया गया है।

पेज अपडेट जारी है…

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here