SpaceX के CEO Elon Musk ने यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती को दिए 2,50,000 डॉलर

Elon Musk ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। उन पर 2016 में अपनी कंपनी की एक कर्मचारी के यौन शोषण का आरोप है।

0
258
Elon Musk ने अपने कर्मचारियों से वापस आने की लगाई गुहार, बोले- हो गई गलती
Elon Musk ने अपने कर्मचारियों से वापस आने की लगाई गुहार, बोले- हो गई गलती

SpaceX कंपनी के मालिक Elon Musk पर एक युवती ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इससे निपटने के लिए एलॉन मस्क ने युवती को 2,50,000 डॉलर का मुआवजा दिया है। दरअसल, एलॉन मस्क ने एक फ्लाइट के दौरान युवती को आपत्तिजनक तरीके से प्रपोज किया था।

Elon Musk

विमान के प्राइवेट रूम में किया था प्रपोज

पीड़िता के मित्र और रिश्तेदारों का कहना है कि एलॉन मस्क ने एक उड़ान के दौरान पीड़िता को अपने प्राइवेट रूम में बुलाकर आपत्तिजनक तरीके से प्रपोज किया था। इसके बाद पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उसने लिखा था कि मस्क ने युवती को प्रपोजल एक्सेप्ट करने के बदले में एक घोड़ा गिफ्ट करने का वादा भी किया था।

U6uWFX5?format=jpg&name=small

2016 में Elon Musk पर लगा था आरोप

यौन शोषण का शिकार होने वाली यह युवती स्पेसएक्स के कॉर्पोरेट विमान में काम करती थी। 2016 में एलॉन मस्क पर इस युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि, इसको लेकर एलॉन मस्क की ओर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी।

शोषण की पुष्टि के लिए पीड़िता के एक मित्र द्वारा दी गई गवाही को साक्ष्य माना गया। अब एक रिपोर्ट में यौन शोषण और स्पेसएक्स द्वारा मुआवजा अदा करने की बात कही गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एलॉन मस्क की ओर से यह मुआवजा 2018 में दिया जा चुका है।

संबंधित खबरें:

Elon Musk Reply To Parag Agrawal: ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल के रिसर्च का जवाब एलन मस्क ने इस अंदाज में दिया…

Elon Musk ने अपनी मौत को लेकर किया ट्वीट, क्या रूस से मिल रही है धमकी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here