Russia Ukraine Conflict: क्रीमिया में सैन्य अभ्यास खत्म, यूक्रेन की सीमाओं से लौटने लगे रूसी सैनिक

0
370
Russia Ukraine Conflict
Russia Ukraine Conflict

Russia Ukraine Conflict: रूस ने बुधवार को कहा कि क्रीमिया में सैन्य अभ्यास समाप्त हो गया है और सैनिक लौट रहे हैं। इससे एक दिन पहले रूस ने यूक्रेन की सीमाओं (Russia Ukraine Conflict) से सेना की वापसी की घोषणा की थी। रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “सामरिक अभ्यास में अपनी भागीदारी पूरी करने के बाद दक्षिणी सैन्य जिले की इकाइयां अपने स्थायी तैनाती बिंदुओं पर जा रही हैं।”

Russia Ukraine Conflict: टैंक और पैदल सेना क्रीमिया से रवाना

Ukrain War NEW 2

सरकारी टेलीविजन ने सैनिकों की तस्वीरें भी शेयर कीं। बयान में कहा गया है कि टैंक और पैदल सेना क्रीमिया से रवाना हो रहे हैं। इससे एक दिन पहले रूस ने कहा था कि वह यूक्रेन की सीमाओं पर तैनात कुछ सैनिकों को वापस बुला रहा है। लेकिन पश्चिमी देशों के नेता चिंतित हैं कि रूस अभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने मंगलवार को चेतावनी दी कि रूस के यूक्रेन पर हमला करने की संभावना बनी हुई है।

Virtual Democracy Summit
Photo Credit-Prasar Bharati News Services

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के पहले दिन के दावों के बावजूद, अमेरिका और उसके सहयोगियों ने अभी तक उन दसियों हज़ार सैनिकों में से किसी की वापसी की पुष्टि नहीं की है।

Image

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते विवाद (Russia Ukraine Conflict) को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय दूतावास भी सतर्क हो गया है। राजधानी कीव स्थित दूतावास से जारी सकुर्लर के जरिये भारतीय लोगों को विशेष रूप से उन छात्रों को जिनका रुकना जरूरी नहीं, उन्हें यूक्रेन को अस्थायी रूप से छोड़ने के लिए कह दिया गया है। 

संबंधित खबरें…

Ukrain-Russia Confict : Ukrain बॉर्डर पर गहमागहमी के बाद, भारतीय दूतावास ने अपने लोगों को Ukrain छोड़ने को कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here