PM Modi At Brics Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग गए हैं।समिट के आखिरी दिन गुरुवार को पीएम मोदी ने चंद्रयान की सफलता पर भारत को बधाई देने वाले राष्ट्रों और राष्ट्राध्यक्षों को धन्यवाद दिया।पीएम मोदी ने देश की उपलब्धि को मानवता की उपलब्धि बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है, कि उसकी उपलब्धि को पूरी मानवता के लिए एक उपलब्धि से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस ऐतिहासिक मौके पर भारत के लोगों और हमारे वैज्ञानिकों की तरफ से दुनिया के अन्य वैज्ञानिकों और विश्व के वैज्ञानिक समुदाय को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।’

PM Modi At Brics Summit:ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन
PM Modi At Brics Summit: इस अवसर पर पीएम मोदी ने ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘भारत का मानना रहा है कि नए सदस्यों को जोड़ने से ब्रिक्स एक संगठन के रूप में काफी मजबूत होगा।’ पीएम ने आगे कहा, ‘मैं मेरे मित्र रामाफोसा (दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति) जी को इस समिट के सफल आयोजन के लिए भी धन्यवाद देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं।’
पीएम मोदी ने कहा, मुझे हर किसी से यहां पर बधाइयां मिल रही हैं। दुनिया के सभी लोग हमें हृदय से बधाई दे रहे हैं। यह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए भी एक उपलब्धि है। पीएम ने कहा, ‘हमने जिस क्षेत्र में अपना टेरेन चुना वह कठिन था, लेकिन हमारे वैज्ञानिकों के कारण ऐसा हो पाया इसके लिए मैं पूरी दुनिया की वैज्ञानिक चेतना और वैज्ञानिकों को धन्यवाद देता हूं।’
संबंधित खबरें
- Death of Prigozhin: विमान हादसे में वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन की मौत, पुतिन बोले- विश्वासघात बर्दाश्त नहीं
- अफगानिस्तान के होटल पर आतंकी हमला! 3 की मौत, कई लोग हताहत