फिलिस्तीन (Palestine) में भारत के राजदूत मुकुल आर्य (Mukul Arya) की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुकुल आर्य को रमल्ला स्तिथ दूतावास में मृत पाया गया है। इस खबर की जानकारी विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Minister of External Affairs S. Jaishank) ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का फिलिस्तीन में निधन हो गया है। उनके निधन के कारणों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वे रविवार को अपने दूतावास में मृत पाए गए थे।
Mukul Arya के निधन पर विदेश मंत्री ने किया ट्वीट

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा कि फिलिस्तीन के रमल्ला में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य के निधन की खबर सुनकर बहुत बड़ा झटका लगा है। वे बहुत ही प्रतिभाशाली अधिकारी थे। मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है।
2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी मुकुल आर्य के मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। इस मामले पर फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह खबर झटका देने वाली है।
Mukul Arya काबुल में भी कर चुके हैं काम

घटना पर फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि जैसे ही हमें पता चला कि रमल्ला में भारतीय राजदूत की मौत हो गई है हमने फौरन राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधान मंत्री मुहम्मद शतयेह की ओर से स्वास्थ्य और फोरेंसिंक मेडिसिन मंत्रालय के अलावा सभी सुरक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किए गए कि वे तुरंत उस स्थान पर चले जाएं और मामले की छानबीन पर नजर रखें।
मुकुल आर्य काबुल, मॉस्को में भारतीय दूतावासों के साथ काम कर चुके हैं। साथ ही दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में भी काम किया था। उन्होंने यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिमंडल में भी काम किया है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू विश्विद्याल में अर्थशास्त्र की पढ़ाई की थी।
संबंधित खबरें:
- Jammu-Kashmir News: ग्रेनेड हमले से थर्राया अमीरा कदल बाजार, 1 नागरिक की मौत, 20 से अधिक घायल
- APN News Live Updates: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात कर सकते हैं पीएम मोदी