Kim Jong Un: उत्तर कोरिया ने गुरुवार को इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (Intercontinental ballistic missile- आईसीबीएम) का परीक्षण किया। इस परीक्षण के अगले दिन देश के सरकारी चैनल ने एक एडिटेड वीडियो जारी किया जिसमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को आईसीबीएम लॉन्च को गाइड करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में उत्तर कोरिया (North Korea) के शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) फुल टशन में नजर आ रहे हैं। किम मिसाइल लांच का जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं।
Kim Jong Un का फिल्मी स्टाइल वीडियो
वीडियो में किम ने बिल्कुल फिल्मी हीरो के स्टाइल में एंट्री ली है। वीडियो में पहले एक म्यूजिक बैकग्राउंड में बजता है फिर वीडियो में ह्वासोंग -17 मिसाइल को दिखाया जाता है, आगे वीडियो में तानाशाह ‘किम जोंग उन’ को दिखाया जाता है। किम जोंग सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ फिल्मी हीरो के स्टाइल में एंट्री लेते हैं। किम जोंग ने ब्लैक जैकेट-ब्लैक पैंट पहना है काला चश्मा भी लगा रखा है।
वीडियो कें अत में किम अपनी अंगुली से कुछ इशारे करते हैं, इशारा मिलते ही मिसाइल का बटन दबा दिया जाता है और मिसाइल आकाश में ऊपर तक जाती है। इस टेस्ट के सफल होने के बाद सभी लोग जश्न मनाने लगते हैं, इसका मतलब यह था कि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सफल रहा है।
अब किम के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की बाते कर रहे हैं, कोई किम को हीरो बता रहा हैं तो कोई किम की फनी तस्वीर शेयर कर रहा है। बता दें कि यह उत्तर कोरिया द्वारा इस साल का दागा गया 13वां बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण था, इस परीक्षण की अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने निंदा की है।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।