Japan Corona Case: चीन में बढ़ रहे कोरोना मामलों ने एक बार फिर दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है। अब जापान में भी कोरोना (Covid19 Surge) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि जापान में कोरोना से मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जापान में 16 गुना कोरोना से मौत में बढ़ोतरी हुई है। कोविड-19 के आंकड़ों की जानकारी देने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक 1 जनवरी रविवार को जापान में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हुई है। बीते दिन 326 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया।
Japan Corona Case: जापान में कोरोना की आठवीं लहर
एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन महीनों में कोरोना कोरोना से मरने वालों की संख्या में 2021 की तुलना में 16 गुना इजाफा हुआ है। जापानी मीडिया ने 31 दिसंबर को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 2022 की संख्या 2021 की संख्या के मुकाबले बहुत अलग है। जापान के राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र द मेनिची की एक रिपोर्ट के अनुसार जापान में इस समय कोरोना महामारी की 8वीं लहर है।
जापान के स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्रालय द्वारा कोरोना से मरने वाले मरीजों को आकड़ा देते हुए बताया कि साल 2022 के पिछले हफ्ते हर दिन 315, 339, 306, 217, 271, 415 और 420 मौतों के आकड़े सामने आ रहे थे। इस मुताबिक एक हफ्ते में जापान में कुल 2,283 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। वहीं मरने वाले लोगों में सबसे ज्यादा बुजुर्ग शामिल है। कुल मौतों में से 92.4 प्रतिशत मौतें 70 से 90 आयु वर्ग में होती हैं।
संबंधित खबरें: