Pakistan: आर्थिक संकट कैसे किसी देश के लोगों को बड़ी परेशानी में डाल सकता है। इसका जीता- जागता उदाहरण हमारी आंखों के सामने श्रीलंका के रुप में है। तमाम देश इससे एक बड़ा सबक ले रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय पाबंदियां झेल रहा पाकिस्तान विशेष चिंता में हैं। पाकिस्तान की जनता को ये डर है कि कहीं उनकी स्थिति भी श्रीलंका जैसी ने हो जाए।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय में इस बात को लेकर एक मौन सहमति है कि पाकिस्तान का हाल पड़ोसी देश श्रीलंका जैसा नहीं होने देंगे। यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में कहीं गई है। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

Pakistan: पाकिस्तान को रोके गए कर्ज की हुई बहाली
अभी हाल ही में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ एक आंरभिक समझौता किया गया था। जिसके तहत उसके लिए 1.17 अरब डॉलर की किस्त जारी की जाएगी, जिसे इस साल की शुरुआत में रोक दिया गया था। IMF ने गुरुवार को कहा था कि पाकिस्तान के साथ एक समझौता हुआ है जिसके तहत रोके गए कर्ज की बहाली की जाएगी। इसके अलावा कर्ज राशि 6 अरब डॉलर से बढ़ाकर 7 अरब डॉलर कर दी गई है। इस आर्थिक मदद से पाकिस्तानी सरकार को आर्थिक संकट से उभरने में मदद मिलेगी। वहीं अन्य अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान भी पाकिस्तान के साथ संबंध रखने के लिए प्रेरित होंगे।
Pakistan: कैसे पाकिस्तान की मदद कर रहा अंतराराष्ट्रीय समुदाय

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजनायिक के द्वारा हुई चर्चाओं में पता चला कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय IMF के साथ पूरे समय रहा। राजनायिक सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया कि, “पाकिस्तान के सभी मित्रों ने उससे आईएमएफ के साथ मिलकर काम करने को कहा और आईएमएफ के अधिकारी पाकिस्तान के साथ चल रही वार्ता के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को लगातार जानकारी दे रहे थे।”
Pakistan: पाकिस्तान की क्या है स्थिति

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार खाली होता जा रहा है। ऐसे ही पहले श्रीलंका के साथ हुआ था और आज नतीजा हमारे सामने है। पाकिस्तान कर्ज के नीचे दबा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2021- 22 की पहली तीन तिमाही में पाकिस्तान का विदेशी कर्ज 10.886 अरब डॉलर हो गया है।
देश में महंगाई आसमान छू रही है लोगों को रोजमर्रा की चीजे लेने में भी दिक्कते हो रही हैं। वहीं ईधन की बात करें तो देश में पेट्रोल की कीमत लगभग 233.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 263.31 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
यह भी पढ़े:
- Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में लगातार बिगड़ते हालात, राष्ट्रपति भवन के बाद अब प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हजारों प्रदर्शनकारी
- Sri Lanka Crisis: गोटाबाया के इस्तीफे के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति बने विक्रमसिंघे, जल्द होगा नए राष्ट्रपति का ऐलान