Earthquake In Myanmar: म्यांमार के बर्मा में आज सुबह तेज भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप सुबह करीब 3.52 बजे दर्ज किया गया है। भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 140 किमी नीचे थी। भूंकप से किसी भी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं आई है।
Earthquake In Myanmar: 3 जुलाई को महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
बता दें कि इसके पहले 3 जुलाई को म्यांमार में सुबह भूकंप के तेज झटके से धरती कांपी थी। भूकंप सुबह करीब 7:56 पर आया थी, जिसके बाद लोग तुरंत घर से बाहर निकल गए थे। रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई थी।

वहीं ईरान में भी 2 जुलाई को आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 44 अन्य घायल हो गए थे। ईरान में भूकंप आने के बाद लोग अपने बचाव के लिए घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। सुबह में आए भूकंप के कारण इमारतों और बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा था।
संबंधित खबरें:
- Myanmar Landslide: म्यांमार की Jade Mine में Landslide, 70 लापता, दर्जनों की मौत
- बांग्लादेश-म्यांमार सीमा पर Rohingya शरणार्थियों के मदरसे में गोलीबारी, 7 की हुई मौत