अमेरिका के California में 2 प्लेन बीच हवा में टकराए, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है, लेकिन फिलहाल स्पष्ट आंकड़ा नहीं है।

0
261
California Plane Crash
California Plane Crash

California Plane Crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा दो विमानों के टकराने से हुआ है। खबरों के मुताबिक जब दो विमान एयरपोर्ट पर लैंड कर रहे थे तभी वह आपस में टकरा गए। ये घटना वाटसनविले शहर की बताई जा रही है। शहर के अधिकारियों ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। एजेंसियों को घटना की जांच सौंपी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है, लेकिन फिलहाल स्पष्ट आंकड़ा नहीं है। आधिकारिक बयानों के मुताबिक बीच हवा में ही दो छोटे विमानों के बीच टक्कर हुई, यह हादसा लैंडिंग की कोशिश करते वक्त हुआ है। हादसा दोपहर करीब 2बजकर 56मिनट (स्थानीय समय) पर हुआ। हादसा किन कारणों से हुआ है इसको लेकर जांच की जा रही है।

California Plane Crash: देखें वीडियो

बता दें कि इसके पहले भी अमेरिका में प्लेन क्रैश की अजीब घटना हुई थी। दरअसल, यह अजीब इसलिए क्योंकि एक एक यूट्यूबर ने वीडियो बनाने के लिए प्लेन क्रैश करवा दिया था, लेकिन बाद में उसके प्लेन उड़ाने पर ही बैन लगा दिया गया था। यूट्यूबर का नाम ट्रेवर जैकब है। उसने 23 दिसंबर 2021 को प्लेन क्रैश का एक वीडियो अपलोड किया था। लिखा- मैंने अपना प्लेन क्रैश करवा दिया।

संबंधित खबरें: