BJP भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) अक्सर बीजेपी पर तीखी टिप्पणी करते रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर तंज कसा है। स्वामी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) को वेटर कहा है।
S. Jaishankar ने अफगानिस्तान पर जताई चिंता
दरअसल दोहा में अफगानिस्तान की स्थिती को लेकर तालिबान और अमेरिका के बीच बैठक हुई थी। इस पर जयशंकर ने कहा था कि, “इस वार्ता में भारत के विचारों को शामिल नहीं किया गया। उन्होंने आगे कहा था कि अफगानिस्तान को लेकर भारत काफी चिंतित है। क्या देश में समावेशी सरकार बन पाएगी। इस बात की भी चिंता है कि अफगानी जमीन का इस्तेमाल आतंक को बढ़ावा देने के लिए भी किया जा सकता है।”
अमेरिका-भारत सामरिक गठजोड़ मंच (USISPF) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि दोहा में हुई तालिबान और अमेरिका के बीच हुई बैठक में भारत के विचारों को नहीं सुना गया। हमारे विचारों को वहां पर कोई जगह नहीं दी गई। इसी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने चुटकी ली है।
Subramanian Swamy का तंज
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि,” मीटिंग में बुलाए जाने के लिए वेटर की तरह इंतजार करते रह गए।” एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए स्वामी ने यह बात कही लेकिन सीधे तौर पर जयशंकर का नाम नहीं लिया है।
यह पहली बार नहीं है जब स्वामी अपनी ही पार्टी पर तंज कस रहे हैं। इससे पहले भी वे काफी वार कर चुके हैं। इससे पहले स्वामी ने वार करते हुए कहा था कि, “उन्हें वेटर की तरह कपड़े पहनाए गए हैं।’
कोरोना काल के दौरान जब जयशंकर लंदन गए थे तो ऐसी खबरें आई थीं कि उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने वेटर वाला तंज किया था।
यह भी पढ़ें:
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- राहुल गांधी कभी नहीं बन सकते देश के प्रधानमंत्री