महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed) जिले में बंदरों (Monkey) और कुत्तों (Dogs) के बीच खूनी जंग चल रही है। बदरों ने अब तक 250 कुत्तों और 80 पिल्लों को मौत के घाट उतार दिया है। बंदरों की नफरत पिल्लों के साथ है। वे उन्हें गोद में उठाकर किसी ऊंची जगह लेकर जाते हैं जहां से नीचे फेंक देते हैं। इसी तरह से बदंरों ने बीड जिले के मजलगांव के लावूल गांव से पिल्लों का सफाया कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर भी #MonkeyVsDoge ट्रेंड कर ने लगा है। सोशल मीडिया यूजर पूछ रहे हैं कि लोग किस की तरफ हैं बदरों की तरफ या फिर कुत्तों की तरफ हैं।
दरअसल बदरों और कुत्तों के बीच यह जंग तीन माह पहले तब शुरू हुई जब कुछ कुत्तों ने बंदरों के एक बच्चे को मार डाला था। तब से बंदर कुत्तों से बदला लेने के लिए उनके बच्चों की हत्या कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया यूजर भी मजे ले रहे हैं। तरह तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं। इसमें फन्नी वीडियो भी शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात
आप किसे कर रहे हैं सपोर्ट?
बंदर जीत का जश्न पतंग उड़ा कर मना रहे हैं।
यहां पर WWE हो रहा है।
शांति वार्ता की पहल।
दरवाजा मत खोलना।
खबर छप गई।
यह भी पढ़ें: