गर्मी से आफत में आई जान, पारा पहुंचा 40 के पार, जानें किन राज्यों में बरसेगा हीट वेव का कहर

0
60
Weather Update top news
Weather Update

Weather Update: अप्रैल के महीने की शुरुआत में बारिश के कारण काफी राहत मिल रही थी लेकिन यह राहत ज्यादा समय तक नहीं टिकी। बीते दिनों में गर्मी ने ऐसा कहर ढाया है। अपैल की इस सुलगती गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं। कई जगहों पर हीट वेव चल रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में हीट वेव को लेकर अपडेट जारी किया है। मध्य और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के पार होने की आशंका जताई जा रही है।

Weather Update
Weather Update

Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

गर्मी ने लोगों को कुछ ही दिनों में परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम राजस्थान में चक्रवातीय सर्कल बना हु्आ है। इसके साथ ही पश्चिम विक्षोब हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। जिसके कारण कई राज्यों में बारिश की भी संभावना है।

Weather Update: गंगा से सटे इलाकों में अलग-अलग हिस्सों में 14 से लेकर 17 अपैल के बीच हीट वेव चलने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों में बिहार में हीट वेव चल सकती है। पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर येलो अर्लट जारी कर दिया है। इसके अलावा इस हफ्ते देश के कई राज्यों में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ सकता है।

Weather Update
Weather Update

Weather Update: इसके अलावा मौसम विभाग ने ओडिशा के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है। वहीं बारीपदा 43.5 डिग्री सेल्सियस पर सिमट गया है। जो इस महीने राज्य में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान है। हमने विशेष रूप से 14 और 15 अप्रैल के लिए चेतावनी जारी की है। ओडिशा में अगले 3 दिनों तक गर्म मौसम की स्थिति बनी रह सकती है। इसके चलते हमने नागरिकों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है। यह जानकारी आईएमबीडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर मिश्रा ने दी है।

बता दें कि जब स्थानीय तापमान में 40 डिग्री से ज्यादा की वृद्धि होती है और क्षेत्र के सामान्य तापमान में 5 -6 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो तो मौसम विभाग द्वारा हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया जाता है। महाराष्ट्र, गोवा, और मराठवाडा के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है।

संबंधित खबरें…

देशभर में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटों में 11 हजार से भी अधिक केस आए सामने

कर्नाटक में मुसलमानों के लिए 4 प्रतिशत OBC आरक्षण खत्म करने का मामला, SC में 18 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here