Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह का आगाज खिली धूप के साथ हुआ।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा।इसके साथ तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। देश के कुछ राज्यों में आज बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है।जबकि आसमान साफ रहेगा। आगामी 9 अप्रैल को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।

Weather Update: दक्षिण के राज्यों में बारिश
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार देश के दक्षिणी राज्यों में कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान है।इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, तेलंगानाए, विदर्भ, महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने के आसार हैं।
तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
देश के अधिकतर हिस्सों में अब मौसम करवट बदलने वाला है।दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम बदलने वाला है। अगले सप्ताह से राजधानी में गर्मी बढ़ने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार तापमान में 3 से 5 डिग्री की वृद्धि होगी।
मौसम विभाग के अनुसार 7 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच जाएगा। वहीं 9 अप्रैल से दिल्ली का तापमामन 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
संबंधित खबरें
- Delhi-NCR सहित कई इलाकों में हुई भारी बारिश, इन शहरों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- Delhi-NCR में बूंदाबांदी की संभावना, बेमौसम बारिश से फसलें हुईं बर्बाद