Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में रविवार देर रात तक हुई बारिश के बाद मौसम ने करवट बदल ली है। बारिश के बाद तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश के साथ तूफान आने की संभावना भी बनी हुई है।बारिश के साथ कई जगह पर ओले गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Weather Update: मौसमी गतिविधियों में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के अनुसार भारत में मौसमी गतिविधियां बदल रही हैं।30 जनवरी को भी उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम साफ रहेगा। इसके साथ ही बादल छाए रहेंगे।हालांकि दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।आज राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
Weather Update: पुष्कर में मूसलाधार बारिश
राजस्थान के पुष्कर में रविवार को लगातार 2 घंटे तक झमाझम बारिश हुई।जानकारी के अनुसार कई सालों बाद यहां पर मूसलाधार बारिश हुई है। लगातार हुई बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। इसके कारण वाहन चालकों और लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी और उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी जारी है।इसके साथ-साथ उत्तराखंड के मुनस्यारी, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख के कुछ हिस्सों और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बर्फबारी की उम्मीद है।
संबंधित खबरें
- Weather Update: Delhi-NCR में सर्द हवाओं का सितम, कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड बढ़ी
- Weather Update: Delhi-NCR में करवट बदल रहा मौसम, बारिश के साथ लुढ़केगा पारा