Weather Update:दिल्ली-एनसीआर में आज यानी मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार देश के पूर्वोत्तर में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। आने वाले 3 दिनों में उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
देश की राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि हवा चलने से उमस कम महसूस होगी।

Weather Update: बिहार के ऊपर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के ऊपर अभी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। ऐसे में यहां बारिश की संभावना है।दूसरी तरफ गुजरात और आसपास के इलाकों में भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति में है, जो अमृतसर, करनाल, मेरठ, सुल्तानपुर, पटना, मालदा से होकर पूर्व की ओर पूर्वी असम की ओर गुजर रहा है।
संबंधित खबरें
- Delhi-NCR में मौसम रहेगा साफ, पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही
- Delhi-NCR में बारिश के बाद मौसम सुहाना