Viral News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से महिला की बहादुरी की तस्वीर सामने आई है। महिला एक उफनते नाले में बहते हुए दो किसानों को बचाने के लिए कूद जाती हैं। इससे पहले वो अपने 8 महीने के मासूम बच्चे को गोद से उतारकर नाले के किनारे रख देती हैं। इस दौरान वो एक किसान को बचा लेती है, जबकि दूसरा नाले में बह जाता है।
Viral News: दो में से एक की बच गई जान
एमपी की राजधानी भोपाल के नजीराबाद में यह वाक्या देखने को मिला, जहां दो किसान अचानक नाले में बहने लगे। यह दृश्य देख एक 32 वर्षीय महिला अपने 8 महीने के बच्चे को नाले के किनारे रखकर छलांग लगा दी। इस दौरान उसने एक किसान को बचा लिया। वहीं दूसरे का शव अगले दिन बरामद किया गया।
खेत में दवा का छिड़काव करने गए थे दोनों किसान
नजीराबाद के टीआई के अनुसार, गुरुवार 1 अगस्त को तेज बारिश की वजह से नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया था। इस दौरान अपनी खेत में दवा का छिड़काव करने पहुंचे किसान जितेंद्र और राजू नाले के छोर पर खड़े हो गए। इसके बाद वे दोनों नाले को पार करने लगे। तेज बारिश की वजह से नाले के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों किसान नाले को पार करने लगे। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने लाख समझाया कि वे नाले को पार न करें, लेकिन उनदोनों ने किसी की एक न सुनी और नाले को पार करने लगे। इस दौरान दोनों किसान नाले की तेज बहाव में बहने लगे।
बहादुरी के लिए रवीना को किया गया सम्मानित
नजीराबाद के टीआई बीपी सिंह ने कहा कि महिला रवीना की इस बहादुरी का लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं। टीआई ने भी रवीना की तारीफ की। साथ ही कहा कि रवीना को उनकी बहादुरी के लिए 1 हजार रुपये कैश पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। टीआई ने जानकारी दी कि रवीना ने जितेंद्र को बचा लिया। वहीं, राजू नाले के तेज बहाव में बह गया। उसका शव अगवे दिन बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें:
Viral News: शख्स की कहानी आपको भी करेगी प्रेरित, आनंद महिंद्रा ने पोस्ट शेयर कर बताया अपना ‘हीरो’