Sonu Sood: प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आने वाले अभिनेता सोनू सूद ने अक्सर सोशल मीडिया पर देश के तमाम मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो वीडियो शेयर किया है। जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है। इस वीडियो में वो कुछ लोगों के साथ रोड पर रोटी बनाते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सुबह-सुबह सोनू सूद अपनी कार से कहीं जा रहे थे, तभी उन्हें कुछ वॉच मेन दिखाई देते हैं। वो सभी रोड साइड में रोटी बना रहे होते हैं। कार में बैठे सोनू वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि मैं आज इनसे मिलूंगा और इनके साथ रोटी भी खाऊंगा। सोनू सड़क किनारे गाड़ी रोक कर वॉचमेन के पास पहुंचते हैं। वीडियो में सोनू ने आगे कहा कि मेरे लिए भी बना कर रखो। जिम से वापस आकर खाऊंगा। सोनू सूद के इस वीडियो को बहुत लाइक्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि आप महान हो सर।
लोकल ट्रेन से सफर करते नजर आए थे Sonu Sood
हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो को खुद सोनू ने शेयर किया था। हमेशा जमीन से जुड़े रहने वाले सोनू सूद ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें वह मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर करते दिखाई दे रहे थे। उन्हें मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर करता देखकर फैंस बहुत ही खुश हुए और उनकी तारीफ भी की।
बताते चले कि सोनू सूद बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो लोगों के लिए असल जिंदगी में भी हीरो है। कोरोना के मुश्किल समय में सोनू सूद ने बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की। इतना ही नहीं इसके बाद भी जहां जरूरत पड़ी वह मदद करते दिखाई दिए हैं।
यह भी पढ़ें:
- Elephant Viral Video: हाथी ने चटकारे लेते हुए खाएं गोलगप्पे, वीडियो देख हैरान हुए लोग
- Viral Video: शादी के स्टेज पर दोस्तों ने लगा दी आग, लपटों के बीच डांस करते रहे दूल्हा-दुल्हन
- Karva Chauth Viral Video: करवा चौथ पर प्रेमिका को शॉपिंग करा रहा था पति, अचानक पहुंची पत्नी और फिर…