Viral Video: कोरोना महामारी के आने के बाद से टीचिंग के तरीकों में कई बदलाव आए हैं। अब टीचर ऑनलाइन क्लास के जरिए स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं। ऐसी ही एक क्लास का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। वीडियो में एक लेडी टीचर स्टूडेंट्स को उदाहरण के जरिए विषय को समझा रही हैं। टीचर ने जिस उदाहरण के जरिए बच्चों को समझाया है उस उदाहरण को देख कर लोग हैरान रह गए। अब वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Viral Video: चीन हम जैसे छोटे देश का दुश्मन नहीं
टीचर ने देश की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार मनगढ़त कहानी बनाती है कि चीन हमारा दुश्मन है। चीन हमारा दुश्मन नहीं है उससे हमारा कोई मुकाबला ही नहीं है। चीन केवल ताकतवर देश को पीछे कर उससे आगे बढ़ने के लिए काम करता है। चीन का मुकाबला अमेरिका से है, हम जैसे छोटे देशों से नहीं। चीन के व्यापार की नीति ही काफी है हम पर राज करने के लिए क्योंकि हमारे देश में आधे से ज्यादा समान केवल चीन से आता है।
टीचर ने क्लास के दौरान स्टूडेंट्स को विदेश व्यापार के कड़वें सच से अवगत कराया। बच्चों को समझाने के साथ-साथ टीचर ने पूरे देश की सच्चाई सामने लाकर रख दी। वीडियो में टीचर कह रही है कि इस देश में जितना भी समान आता है वो सब चीन से ही आता है। हमारे रोजमर्रा के इस्तेमाल की हर छोटी- बड़ी चीजें जैसे एक कंघी तक भी चीन से खरीद के आती है।

चीन से हमारा व्यापार इतना ज्यादा है कि, नतीजा यह हुआ कि हमारे देश के कई व्यापार या तो ठप्प हो गए हैं या बंद होने के कगार पर हैं। चीन से हम कोई मुकाबला नहीं कर सकते। टीचर ने इंडिया को पिछड़ा हुआ देश बताया है। टीचर ने कहा इंडिया टेक्नोलॉजी के मामले में चीन से कई सालों पीछे चल रहा है। चीन ने भारत में अपना इतना ज्यादा व्यापार फैला लिया है कि अब हम उनसे छुटकारा नहीं पा सकते।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स टीचर की बात से सहमत हैं, वहीं कई लोग इनका विरोध भी कर रहे हैं। ये वीडियो ट्विटर पर एक यूजर ने पोस्ट किया है। जिस पर अब तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के कर रहे कमेंट्स
संबंधित खबरें:
- Viral News: नियम-कानून की नहीं करती परवाह, खुलेआम हवा में कट्टा चला रही ये लड़की
- Viral News: जौनपुर में दिनदहाड़े युवक को खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल