Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। मगर कुछ ऐसी दिलचस्प वीडियो होती हैं जिस पर सबकी नजरें टिक जाती हैं। ऐसा ही एक क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉम ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका दिन बन जाएगा। वायरल वीडियो एक स्कूल का है, जहां छोटी कक्षा में पढ़ने वाला एक बच्चा अपनी टीचर से मांफी मांग रहा है। बच्चा बार-बार माफी मांगता है पर टीचर उसे आसानी से माफ नहीं करती, इस पर बच्चा मैडम को गले लगा लेता है और दोनों गालों पर किस करने लगता है। अब वीडियो को सोशल मीडिया पर देख हर कोई कह रहा कि हमारा बचपन ऐसा क्यों नहीं था।

Viral Video: नाराज मैडम के गालों को चूमकर बच्चे ने मनाया
दरअसल, वीडियो एक स्कूल की छोटी कक्षा का है। वीडियो छपरा जिला ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। जिसके साथ कैप्शन और इमोजी भी शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुर्सी पर बैठी मैडम से बच्चा माफी मांगता है। वह टीचर से कहता है कि मैडम माफ कर दो अब से शरारत नहीं करूंगा। इसके जवाब में मैडम कहती है कि तुम बार-बार ऐसा कहते हो लेकिन फिर से बदमाशी करते हो।
बच्चे की बदमाशी से परेशान टीचर उससे बात नहीं करती और नाराज हो जाती है। मैडम की नाराजगी को देख बच्चा उन्हें मनाने के लिए टीचर को गले लगा लेता है फिर मैडम के गालो पर किस करते हुए कहता है कि ऐसी गलती फिर नहीं होगी। बच्चे की मासूमियत देख महिला टीचर का दिल पिघल जाता है और वह बच्चे को माफ कर देती है।
Viral Video: यूजर्स दे रहें मजेदार रिएक्शन

टीचर और छात्र के बीच इस प्यारे वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को देख जहां इसे क्यूट वीडियो बता रहे हैं। वहीं, कई लोगों ने इसका विरोध भी किया है। एक यूजर ने वीडियो को लाइक करते हुए लिखा कि हमने तो अपने टीचरों को सिर्फ हाथ में छड़ी लिए हुए ही देखा है। ये पता नहीं कौन सा नया स्कूल है जहां ऐसे टीचर हैं। वीडियो पर एक यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट किया कि जो हमे नहीं मिला वो हमारे वारिसों को तो मिलेगा। ऐसे ही कई और यूजर्स हैं जिन्होंने वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं।
यह भी पढ़ें:
- Viral Video: दरवाजे की घंटी बजाकर फुर्र से भाग जाता है शख्स, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
- Viral Video: ‘जीना है बेकार जिसके घर में ना लुगाई’, लोकगीत पर झूमकर नाची गांव की महिला, VIDEO वायरल