Viral: नन्‍ही Cricketer बल्‍ले से जड़ रही चौके, छक्‍के, देखकर सचिन तेंदुलकर बोले-मजा आ गया!

Viral: राजस्‍थान के जिले बाड़मेर में एक लड़की बड़ी ही फुर्तीली से अपने बल्‍ले से चौके और छक्‍के जड़ रही है। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि कल ही तो ऑक्‍शन हुआ और आज मैच भी शुरू, क्‍या बात हैCri।

0
183
Viral News on Cricket Video today
Viral News on Cricket Video today

Viral: बीते सोमवार को ही महिला आईपीएल खिलाड़ियों का ऑक्‍शन हुआ है।अब देश में महिला क्रिकेट नई पहचान बना रहा है। इसी कड़ी में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया।जिसे अभी तक बड़ी संख्‍या में लोग देख चुके हैं और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राजस्‍थान के जिले बाड़मेर में एक लड़की बड़ी ही फुर्तीली से अपने बल्‍ले से चौके और छक्‍के जड़ रही है।क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि कल ही तो ऑक्‍शन हुआ और आज मैच भी शुरू, क्‍या बात है। वाकई बल्‍लेबाजी देखकर मजा आया।

Viral: महिला प्रीमियर लीग की नीलामी

Viral: WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग की नीलामी की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए मुबंई में नीलामी समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख है। महिला आईपीएल के लिए पहली बोली स्मृति मंधाना के लिए लगाई गई। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। स्मृति को आरसीबी ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये में अपनी टीम में कर लिया है। वहीं, आपको बता दें कि महिला आईपीएल 2023 के लिए 5 टीमें खेलेंगीं, जिनमें मुंबई इंडियंस, गुजरात जाएंट्स, यूपी वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल और आरसीबी शामिल हैं।

दूसरी बोली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए लगी। उनका बेस प्राइस 50 लाख था। इस दौरान महिला आईपीएल के कई फ्रेंचाईजी ने बोली लगाई लेकिन अंतिम बोली मुंबई इंडियंस की रही। मुबंई ने कप्तान हरमनप्रीत को 1 करोड़ 80 लाख रुपये में बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here