Valencia Prime Dead: इन दिनों लोगों के डांस करते-करते हार्ट अटैक आने की खबरे अधिक हो गयी है। देश के अलग-अलग राज्यों में ऐसे कई मामले सामने आए, जहां स्टेज पर डांस के दौरान लोगों की मौत हो गयी। देश के साथ-साथ अब ऐसी ही एक खबर विदेश से भी सामने आयी है। अमेरिका में ऐसी ही एक घटना सामने आयी है, जहां एक महिला डांसर की नाचते-नाचते अचानक मौत हो गयी।

Valencia Prime Dead: नाइट क्लब में परफॉर्मेंस के दौरान मौत
अमेरिका के सेंटर सिटी स्थित नाइट कल्ब में ये दर्दनाक घटना घटी। जहां कल्ब में महिला डांसर परफॉर्मेंस कर रही थी और उसकी जान चली गयी। डांसर का नाम Valencia Prime है और वो महज 25 साल की थी। घटना 12 सितंबर की है वो स्टेज पर डांस कर रही थी और अचानक गिर पड़ी।
Valenica को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। उनके अचानक दुनिया को छोड़ कर चले जाने से उनके फैन्स काफी उदास है।

Valencia Prime Dead: मौत से फैन्स मायूस
Valencia Prime की मौत के बाद उनके फैन्स बहुत मायूस हैं। उनकी कम्युनिटी ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह एक उभरती हुई स्टार थी। उनकी कमी हमेशा महसूस होगी। उनका जाना समलैंगिक समुदाय के लिए एक बड़ा नुकसान है। कम्युनिटी ने मृत महिला डांसर के परिवार के लिए 9 लाख रुपये इकट्ठा किए हैं।
बता दें कि Valencia ने एक ट्रांस महिला थी। वह दुनिया भर में ट्रांस वुमन डांसर के रूप में जानी जाती थी। जिस वक्त उनके साथ यह हादसा हुआ वो एक नाइट कल्ब में परफॉर्म कर रही थी। इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और स्टेज पर ही उनकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें: